Posts

Showing posts from June, 2018

{{“ गुलाबी चूड़ियां ” बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के कुछ भावपूर्ण शब्द }}

Image
             “गुलाबी चूड़ियाँ ”  Memories Of My School Days :  =================================  बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के कुछ भावपूर्ण शब्द : द्वारा : भारद्वाज अर्चिता .......... “ ऐसे में जब आज की तारीख में हमारे देश के भीतर हमारी बेटियों की सुरक्षा तय नही हो पा रही है, आईए अपने छात्र जीवन में पढी गयी आचार्य बाबा नागाअर्जुन की सर्वाधिक जन परिचित, सर्वाधिक पढी गयी , सर्वाधिक सार्थक रचना “गुलाबी चूड़ियाँ” जो कि एक ट्रक ड्राईवर के जीवन पर आधारित है पर गौर करते हैं :  अपनी रचना में आमजन के कवि बाबा नागाअर्जुन यह बताने का प्रयास करते हैं कि हमारे रोजमर्रा के जीवन से गहरे तक ताल्लुक रखने वाले एक ट्रक चालक का जीवन उसके भीतर की भावनाएं एवम अपनी सात साल की बेटी के लिए ममत्व का सैलाब वैसे ही असिमित है जैसे अन्य अमूमन सभी पिता का होता है अपनी बेटियों के लिए ! एक ट्रक चालक  भी हमारे जैसा ही होता, वो भी अपने बच्चे से प्यार करता है ! भले वह लम्बे वक्त तक दूर होता है अपने घर , अपने बच्चों  से पर  उसका दिल भी ह...

"भीड़ ने रेपिस्ट (बालात्कारी) को पीट-पीट कर मार डाला"हमारे देश में कभी ऐसी न्यूज़ क्यूँ नही आती अर्ची ? (कहा हो इज्जतुक/अस्मत के रक्षक) #Mandsaur

"भीड़ ने रेपिस्ट ( बालात्कारी ) को पीट-पीट कर मार डाला" हमारे देश में कभी ऐसी न्यूज़ क्यूँ नही आती आती अर्ची ? (कहा हो इज्जतुक/अस्मत के रक्षक) #Mandsaur

ओके मेसी। तुम्हारे पास क्लास है. अर्जेंटीना का तीसरा गोल ये बताता है.लेकिन माराडोना जैसी स्ट्रीट फाइटिंग स्प्रिट नहीं है. अर्जेंटीना की बूढ़ी टीम विश्व कप विदा. #FRAARG #हिंदी

ओके मेसी। तुम्हारे पास क्लास है. अर्जेंटीना का तीसरा गोल ये बताता है.लेकिन माराडोना जैसी स्ट्रीट फाइटिंग स्प्रिट नहीं है. अर्जेंटीना की बूढ़ी टीम विश्व कप विदा. #FRAARG #हिंदी

{{ हे कृष्ण अब वज्रपात करो इस संसार पर, }}

Image
हे कृष्ण अब वज्रपात करो इस संसार पर, द्वापर में एक द्रोपदी थी, एक दुशासन था, एक महाभारत था, कौरव केवल 100 थे, आज हर घर में दुशासन हैं, हर घर में कौरव हैं, आज हर गली ,कूचे ,घर, चौराहे पर 7 स...

“कबीर” समाज सुधारक पहले,संत बाद में ,

जब मजार कबीर जैसे सन्त की हो, जो समाज सुधारक पहले थे और संत बाद में, तब वहां जाने से पूर्व भेद-भाव का चश्मा उतार फेंकना चाहिए क्योंकि उनकी मजार पर राम रहींम दोनों बराबर हो जाते ...

उम्र या तज़ुर्बा बहुत बकवास चीज़ है ।इसे पा कर आदमी में से रस चला जाता है ,बस अर्क या मुरब्बा बाकी बचता है ।जहां आप बारिश में मिटटी की सुगंध ,धरती की हरियाली ,फूलों की छटा में सराबोर हों तब कोई ये सलाह दे कि बारिश में जामुन खाओ ,स्वास्थ्य के लिये अच्छे होते हैं ।जी करता है एक पानी का भरा हुआ बादल यहीं से फेंक कर मारूं ! जियोगे कब प्यारे ?कोई आश्चर्य नही कि औरत/प्रकृति आप के लिए पहेली ही रहे ताउम्र अर्ची !!!!

Image
उम्र या तज़ुर्बा बहुत बकवास चीज़ है ।इसे पा कर आदमी में से रस चला जाता है ,बस अर्क या मुरब्बा बाकी बचता है ।जहां आप बारिश में मिटटी की सुगंध ,धरती की हरियाली ,फूलों की छटा में सराब...

25/26 June Anniversary of Emergency, (( A black Day in Indian History...!!))

Image
25/26 June Anniversary of Emergency, (( A Black Day in Indian History ....!!! ))  ================================== The Emergency (India)25/26 june 1975, The 21 month Emergency Declared on June 25,1975 by Smt.Indira Gandhi often Referred to as "Darkest phase of Independent India" was the third time, First time Emergency Declared during the India/China War in 1962, Second time Emergency Declared during the Bharat/Pakistan war in 1971, Two Time Emergency was Devoted for Security of our Nation , But third time in 1975 Emergency was only for the Satta, only for the dictatorship of Government, !! Many time ( कई बार ) A question disturb me : "Why did Indira Gandhi Declare Emergency In A Democratic Country ??? My father tell me : The 1971 War with Pakistan already Caused a Deceleration in GDP Growth Droughts, Unemployment and Oil Crisis Further Troubled the Indian Economy fueling Massive Labor and student Unrest in the Country. George Fernandis, then President of t...

परमवीर चक्र विजेता देश रत्न, मां भारती के हृदय हार, अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जयंती पर उन्हे हृदय की अनंत गहराईयों से शत्-शत् नमन..!!! जय हिंद , जय जवान !!

Image
परमवीर चक्र विजेता देश रत्न, मां भारती के हृदय हार, अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जयंती पर उन्हे हृदय की अनंत गहराईयों से शत्-शत् नमन..!!! जय हिंद , जय जवान !!

हमारे गोरखपुर जिले में महिनों से रात 1.30 बजे बिजली जाती है और सुबह 7 बजे आती है कोई बाबा जी तक मेरा संदेशा पहुचा दो भाई .....,, अखिलेश के राज्य में रोज 9 घंटे की बिजली कटौती होती थी गोरखपुर में ....., बाबा जी के समय मे 5 घंटे की बिजली कटौती हो रही है, दिनभर का थका मादा व्यक्ति रात में अगर सोएगा नही तो उसकी क्या हालत होगी ....??? योगी जी आपके गोरखपुर मे अभी भी 50 प्रतिशत परिवारों के पास इन्वर्टर की सुविधा नहीं है उनके बारे में गम्भीर होईए महोदय ! वोट दिया है आपको इसलिए अपने शहर के साथ आपका यह सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नही करेंगे ! हमें 24 घंटे बिजली देकर अपना वादा पूरा करिए !! कलम से : भारद्वाज अर्चिता

हमारे गोरखपुर जिले में महिनों से रात 1.30 बजे बिजली जाती है और सुबह 7 बजे आती है कोई बाबा जी तक मेरा संदेशा पहुचा दो भाई .....,, अखिलेश के राज्य में रोज 9 घंटे की बिजली कटौती होती थी गोरखप...

"सुपर 30" की अवधारणा क्या है ???

‘सुपर 30’ की अवधारणा “कन्सेप्ट” क्या है ? क्या उनके शिक्षक उच्च कोटि के हैं ? किसी भी अच्छे स्कूल या कॉलेज़ की परिभाषा भारत में क्या रही है ? सफलता का सूत्र क्या है ? यह संभव है कि IIT ...

{{ लखनऊ के पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा }}

Image
इस देश में यदि किसी विषय पर हंगामा हो जाए तो फिर न्याय की उम्मीद मत करिए। भेड़चाल में अधिक हंगामा करने वाले को जनता सही मानती है और दूसरे को गलत। ऐसे ही एक हंगामे के कारण लखनऊ ...

#विकास_मिश्रा का तबादला निरस्त, तन्वी सिद्दकी का पासपोर्ट रद्द, चलेगा फ्रॉड का मुकदमा,

विकास_मिश्रा का तबादला हुआ निरस्त,और तन्वी सिद्दकी का पासपोर्ट रद्द,अब चलेगा फ्रॉड कामुकदमा। यह साफ हो गया है कि : Passport अधिकारी श्री विकास मिश्रा लखनऊ में ही रहेंगे अर्ची ! आपक...

देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने,अन्य के मुकाबले 95 प्रतिशत उर्वर दिमाग एवम विवेक रखने का क्या फायदा जब अपने पूरे कार्यकाल तेज तर्रार नौकरशाही, अफसरशाही को जाहिल मंत्रीशाही की चढ्ढी ही धोनी है अर्ची ??? पासपोर्ट अॉफिसर विकास मिश्रा को सुषमा स्वराज का फरमान देश के 85 प्रतिशत जनमानस को नागवार गुजर रहा है जिसमें मैं भारद्वाज अर्चिता भी शामिल हूं, देश के एक कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर का यह अपमान पूरी तरह निंदनीय है !!

Image
देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने,अन्य के मुकाबले 95 प्रतिशत उर्वर दिमाग एवम विवेक रखने का क्या फायदा जब अपने पूरे कार्यकाल तेज तर्रार नौकरशाही, अफसरशाही को जाहिल मंत्रीशा...

{{ अलविदा न्यायाधीश/जस्टिस जे०चेलमेश्वर }}

Image
अलविदा न्यायाधीस/जस्टिस जे० चेलमेश्वर ! “12 जनवरी के उस प्रेस कांन्फ्रेस के बाद आपसे हम सब को डर लगता था, आज की तारीख में विदा लेते-लेते आप भले लाख तर्क दे लें पर आपके उस प्रेस कांन्फ्रेस ने हमारे देश की न्यायिक परम्परा के बुनियादी सिद्धांत को कलंकित करने का कार्य किया है इससे इनकार नहीं कर सकते आप ! भारद्वाज अर्चिता भलीभांति जानती है कि : जस्टिस जे० चेलमेश्वर को यह देश दो महत्वपूर्ण निर्णय देने वाली संविधान पीठ के हिस्सेदार के रुप में याद रखेगा यथा : @निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानना, @ राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को निरस्त करने के निर्णय के एकमात्र असहमत न्यायाधीश के रुप में,             पर 12 जनवरी के जे० चेलमेश्वर के उस प्रेस कांन्फ्रेस से कुछ देर पहले भाकपा नेता डी राजा को उनके घर से निकलते देख कर केवल मैं ही नही बल्कि पूरा देश दंग रह गया था ! साथ ही हमारा यह लोक और हमारे इस लोक का तंत्र “उत्तराखंड उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के०एम०जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट लाने की आपकी बैचेनी को गहराई से समझने भी लगा...

बीर रानी हाड़ा तुम्हें प्रणाम !!

Image
व ह बीर  हाड़ा  रानी बूंदी के हाडा शासक की बेटी थी और उदयपुर (मेवाड़) के सलुम्बर ठिकाने के रावत चुण्डावत की रानी थी | जिनकी शादी का गठ्जोडा खुलने से पहले ही उसके पति रावत चुण्डावत को मेवाड़ के महाराणा राज सिंह (1653-1681) का औरंगजेब के खिलाफ मेवाड़ की रक्षार्थ युद्ध का फरमान मिला | नई-नई शादी होने और अपनी रूपवती पत्नी को छोड़ कर रावत चुण्डावत का तुंरत युद्ध में जाने का मन नही हो रहा था यह बात रानी को पता लगते ही उसने तुंरत रावत जी को मेवाड़ की रक्षार्थ जाने व वीरता पूर्वक युद्ध करने का आग्रह किया | युद्ध में जाते रावत चुण्डावत पत्नी मोह नही त्याग पा रहे थे सो युद्ध में जाते समय उन्होंने अपने सेवक को रानी के रणवास में भेज रानी की कोई निशानी लाने को कहा | सेवक के निशानी मांगने पर रानी ने यह सोच कर कि कहीं उसके पति पत्नीमोह में युद्ध से विमुख न हो जाए या वीरता नही प्रदर्शित कर पाए इसी आशंका के चलते इस वीर रानी ने अपना शीश काट कर ही निशानी के तौर पर भेज दिया ताकि उसका पति अब उसका मोह त्याग निर्भय होकर अपनी मातृभूमि के लिए युद्ध कर सके | और रावत चुण्डावत ने अपनी पत्नी का कटा शीश गले...

इश्क कर लीजिए बेइंतिहा किताबों से अर्ची, एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं..।।

इश्क कर लीजिए बेइंतिहा किताबों से अर्ची, एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं..।।

21 जून योग दिवस

Image
योगेन चित्तस्य पदेन वाचां, मलं शरीरस्य च वैद्यकेन। योऽपाकरोत् तं प्रवरं मुनीनां, पतंजलि प्रांजलिरानतोऽस्मि।। योग से चित्त का, पद (व्याकरण) से वाणी का व वैद्यक से शरीर का मल, जिन्होंने दूर किया, उन मुनि श्रेष्ठ पतंजलि को मेरा अंजलि बद्ध होकर नमस्कार ! साथ ही ऋषिवर “आयुर्वेद योग के जनक महर्षि भारद्वाज को ” भी मुझ भारद्वाज अर्चिता का करबद्ध सादर प्रणाम !! कलम से :  भारद्वाज अर्वचिता

भारत संघ के सबसे बडे राज्य की सबसे बडी परीक्षा कराने वाली संस्था का स्पष्टीकरण ???

Image
देश के प्रबुद्ध जन ध्यान दें : अगर आज की डेट में भारत संघ के सबसे बड़े राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था को ऐसा स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है तो फिर ........ आयोग तथा परीक्षा की सुचिता के बारे में अब कुछ भी कहना निरर्थक होगा अर्ची ! अफसोस हो रहा है यह सोचकर कि  “संस्था है या मजाक ????? ”  पहले तो लोक सेवा आयोग और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा इस स्पष्टीकरण के लिए ही माफी मांगी जानी चाहिए ...., साथ ही एक अच्छा कदम अब यह होगा कि जब तक वर्तमान राज्यसेवा आयोग सीबीआई जाँच के घेरे में है और जब तक आयोग व्यव्यस्थित नही हो जाता तब तक राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएँ संघ लोक सेवा आयोग कराये किन्तु हिंदी माध्यम के प्रति अपने दुराग्रह, अपने दुरआचरण को छोड़ के। कलम से : भारद्वाज अर्चिता

शहीद औरंगजेब एवम शुजात बुखारी के जनाजे में उमडी 85 प्रतिशत भीड गवाह है हमारे कश्मीरी भाईयों एवम कश्मीर के खांटी हिन्दुस्तानी हिस्सा होने का !!

शहीद औरंगजेब और शुजात बुखारी के जनाजे की भीड़ इस बात की गवाह है कि : दुश्मनों के लाख प्रोपगेंडा के वावजूद आम कश्मीरियों का बहुत बड़ा वर्ग आज भी हिन्दुस्तान के साथ खड़ा है, इन 85 ...

आज रामायण पढते हुए दो पात्र - चरित्र पर मैं ठहर गयी

लगभग दो माह से दोहरे काम के दबाव के चलते एवम अपनी आदत के विपरित जाकर बहुत ज्यादे बोलने,  मोबाईल पर बात-चीत का लम्बा दौर झेलने के बाद मै एक - दो - दिनो से मानसिक स्तर पर खुद को बहुत ...

You Are Ultimate Bird

Image
"रूसवा हमें भी ज़माने ने किया बेअदबी तुम्हारे साथ भी हुई अर्ची, तुम भी हालात के मारे हम भी हालात के मारे, तुम्हारे भी जज्बात का तमाशा हमारे भी अरमान का जनाजा , मेरी भी मूर्खता ...