You Are Ultimate Bird
"रूसवा हमें भी ज़माने ने किया
बेअदबी तुम्हारे साथ भी हुई अर्ची,
तुम भी हालात के मारे
हम भी हालात के मारे,
तुम्हारे भी जज्बात का तमाशा
हमारे भी अरमान का जनाजा ,
मेरी भी मूर्खता पर हंसते है लोग
तुम्हे भी उल्लू के तमगे से नवाजते हैं लोग
सच कहूं-गर-तो :
सच में अर्ची -
अफसोस होता है
समझदार जमाने की
इस नासमझी पर !!"
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Comments
Post a Comment