भारत संघ के सबसे बडे राज्य की सबसे बडी परीक्षा कराने वाली संस्था का स्पष्टीकरण ???
देश के प्रबुद्ध जन ध्यान दें :
अगर आज की डेट में भारत संघ के सबसे बड़े राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था को ऐसा स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है तो फिर ........
आयोग तथा परीक्षा की सुचिता के बारे में अब कुछ भी कहना निरर्थक होगा अर्ची ! अफसोस हो रहा है यह सोचकर कि “संस्था है या मजाक ????? ”
पहले तो लोक सेवा आयोग और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा इस स्पष्टीकरण के लिए ही माफी मांगी जानी चाहिए ....,
साथ ही एक अच्छा कदम अब यह होगा कि जब तक वर्तमान राज्यसेवा आयोग सीबीआई जाँच के घेरे में है और जब तक आयोग व्यव्यस्थित नही हो जाता तब तक राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएँ संघ लोक सेवा आयोग कराये किन्तु हिंदी माध्यम के प्रति अपने दुराग्रह, अपने दुरआचरण को छोड़ के।
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Comments
Post a Comment