देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने,अन्य के मुकाबले 95 प्रतिशत उर्वर दिमाग एवम विवेक रखने का क्या फायदा जब अपने पूरे कार्यकाल तेज तर्रार नौकरशाही, अफसरशाही को जाहिल मंत्रीशाही की चढ्ढी ही धोनी है अर्ची ??? पासपोर्ट अॉफिसर विकास मिश्रा को सुषमा स्वराज का फरमान देश के 85 प्रतिशत जनमानस को नागवार गुजर रहा है जिसमें मैं भारद्वाज अर्चिता भी शामिल हूं, देश के एक कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर का यह अपमान पूरी तरह निंदनीय है !!
देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने,अन्य के मुकाबले 95 प्रतिशत उर्वर दिमाग एवम विवेक रखने का क्या फायदा जब अपने पूरे कार्यकाल तेज तर्रार नौकरशाही, अफसरशाही को जाहिल मंत्रीशाही की चढ्ढी ही धोनी है अर्ची ???
पासपोर्ट अॉफिसर विकास मिश्रा को सुषमा स्वराज का फरमान देश के 85 प्रतिशत जनमानस को नागवार गुजर रहा है जिसमें मैं भारद्वाज अर्चिता भी शामिल हूं, देश के एक कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर का यह अपमान पूरी तरह निंदनीय है !!
Comments
Post a Comment