हिमा दास को चैंपियन बनाने वाले कोच की ये है कहानी aajtak.in [Edited by: प्रियंका शर्मा] नई दिल्ली, 13 July, 2018 किसान की बेटी से को चैंपियन बनाने के पीछे है कोच निपोन का हाथ.. हिमा दास ये सच है कि मनुष्य चाहे कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो लेकिन जब तक उसे एक सही गुरु नहीं मिलता, वह जीवन में सफलता का स्वाद नहीं चख सकता. यहां हम बात कर रहे हैं हिमा दास के कोच निपोन दास की. IAAF वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा ने कभी एथलिट बनने के बारे में नहीं सोचा था. वह लड़कों के साथ फुटबॉल खेला करती थीं. लेकिन फिर उन्हें स्थानीय कोच ने सलाह दी कि उन्हें एथलेटिक्स में अपना करियर बनाना चाहिए. इसके बाद उन्होंने किस्मत आजमाने की सोची और आज वह शीर्ष एथलीटों की कतार में खड़ी हैं. फिर एक बार हिमा पर उनके कोच निपॉन की नजर उस वक्त पड़ी जब वह 'स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर' के डायेरक्टर के साथ बैठे थे. उस वक्त उन्होंने देखा एक लड़की ने काफी सस्ते स्पाइक्स पहने हुए थे, लेकिन फिर भी उसने 100 और 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल क...