3fd
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बचपन के मे शुरू हुए संघर्ष से रूबरू होते हुए उनके मिसाइलमैन बनने तक की सफलता के किस्सों पर अगर प्ररकाश डाले तो एक बात साफ तौर पर दिखायी देती है कि : कलाम साहब के जीवन मे उनकी माँ आशियम्मा के त्याग, सहयोग, एवम समर्पण का बहुत बडा योगदान रहा है स्वयम एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने अपनी किताब “My Journey” “मेरी जीवन-यात्रा' में उन्होंने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओ को कलमबद्ध करते हुए अपनी माँ के लिए स्पपष्ट लिखा है :
किताब: मेरी जीवन यात्रा
किताब: मेरी जीवन- यात्रा ('माय जर्नी' का हिंदी अनुवाद)
लेखक: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
प्रकाशक: प्रभात प्रकाशन
कीमत: 125 रुपये
बात उन दिनों की है, जब दुनिया विश्वयुद्ध से जूझ रही थी और इसकी आंच भारत के सुदूर दक्षिण रामेश्वरम तक पहुंच चुकी थी. ब्रिटिश सरकार ने रामेश्वरम स्टेशन पर ट्रेन रोकना बंद करवा दिया था, जिससे वहां के लोग बाकी दुनिया से कट गए थे. इससे उनका दुनिया से जुड़े रहने का एकमात्र माध्यम यानी अखबार भी बंद हो गया. तब किसी ने सलाह दी कि अखबारों के बंडल तैयार रखे जाएं और उन्हें चलती ट्रेन से स्टेशन पर फेंक दिया जाए. स्टेशन पर उन अखबारों के बंडल को एक बच्चा उठाता था और उसे शहर के लोगों में बांटता था. वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम थे. उनके संघर्ष के किस्सों से रूबरू होना चाहते हैं तो उनकी यह किताब पढ़िए. किताब 'मेरी जीवन-यात्रा''माई जर्नी' का हिंदी अनुवाद) में उन्होंने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं को तफसील से बयान किया है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा 'मेरी जीवन-यात्रा उन किताबों में से है जिसे पढ़ने के बाद कोई भी निराश व्यक्ति जीवन से प्यार करने लगेगा. इस किताब को कलाम ने छोटे-छोटे खंडों में बांटा है. जिसमें जिंदगी के हर दौर को बयान किया गया है.
किताब में कलाम ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सहज भाषा में बखूबी लिखा है. कलाम की सफलता का हर कोई कायल है और हर कोई जीवन में उन्हीं की तरह सफल होना चाहता है. मगर कलाम की इस किताब को पढ़कर लगता है कि क्या उस सफलता को पाने के लिए हर कोई उनके जैसा धैर्यवान हो सकता है.
इस किताब में कलाम ने रामेश्वरम से लेकर अपने दिल्ली तक की यात्रा को लिखा है. इस यात्रा के दौरान उनकी जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आए जब उन्हें लगा कि अब यह यात्रा आगे नहीं बढ़ पाएगी.
मगर कलाम एक ऐसे नाविक हैं जिनमें पानी की गहराई और हवा का रुख भांपने की जबर्दस्त क्षमता है. कलाम की सफलता के पीछे का सच उन युवाओं को जरूर जानना चाहिए जो अपनी हर असफलता का जिक्र करते हुए अपनी गरीबी और अपने हालात को ही नियति मान बैठते हैं.
कलाम किताब के एक हिस्से 'जब मैं फेल हुआ था'में एम.आई.टी (मद्रास प्रोद्यौगिकी संस्थान) की एक घटना का जिक्र करते हुए बताते हैं कि उनके रात-दिन की मेहनत के बाद बनाए गए एक लड़ाकू विमान का डिजाइन प्रोफेसर को पसंद नहीं आया था. जिसके बाद उस प्रोफेसर ने कहा था आज शुक्रवार की दोपहर है और मैं सोमवार की शाम तक पूरे विन्यास का आरेख देखना चाहता हूं. अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम्हारी स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी.जिसके बाद कलाम ने दिन-रात एक करके उस प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा कर दिखाया था.
कलाम का रिश्ता जितना विज्ञान के साथ मजबूत है, उतना ही साहित्य और समाज के साथ भी है. इसी वजह से कलाम केवल वैज्ञानिक ही नहीं हैं बल्कि उनके पास आधुनिक भारत को लेकर एक विजन भी है, जो उन्हें अन्य भारतीय वैज्ञानिकों से अलग करता है.
क्यों पढ़ें
कलाम ने किताब में अपनी आत्मकथा बेहद ही ईमानदारी से लिखी है. किताब को पढ़ते हुए यह बिल्कुल महसूस नहीं होता कि यह सच्ची कहानी देश के राष्ट्रपति की है. बल्कि कलाम की जिंदगी के अनुभव हमें एक आम नागरिक के महसूस होते हैं. वह अपनी सफलता-असफलता का जिक्र अपने निजी जीवन के प्रसंगों से ज्यादा करते हैं. कलाम प्रेरित करते रहे हैं तो जरूर पढ़ें. उन छात्रों को भी यह किताब पसंद आएगी जो करियर के क्षेत्र में एक सकारात्मक 'पुश' की तलाश में है.
क्यों न पढ़ें
अगर चटपटी कहानियों और चुटकुलों के सिवा आपको कुछ पढ़ना पसंद नहीं है तो यह किताब आपके लिए नहीं है. यह एक गंभीर किताब है, पढ़ते हुए सोचे जाने की मांग करती है. अगर जिंदगी की दौड़ में सफल होने के साथ ही कुछ जरूरी बुनियादी सबक सीखना चाहते हैं तो यह किताब आपकी इच्छा पूरी करेगी.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
BE THE FIRST TO COMMENT
किसी भी आहार के बिना वजन कम करने के लिए सस्ता घरेलू तरीका!Herbal Care
बस तीन बूँद और पेट का मोटापा चला गया ... सस्ता घरेलू तरीका!Raspberry Ketone
बालों के झड़ने की समस्या? अब केवल 2 सप्ताह में अपने बालों को दोबारा उगाएंMool Hair Grow
Hair Fall Treatment - Simple Home Remedies.Hair Regain Plus
आजम खान ने महिला स्पीकर को लेकर किया ऐसा कमेंट, मच गया जबरदस्त बवाल
आपके लिए अनुशंसित
हिमाचल बीजेपी नेताओं का सेक्स वीडियो देखने से पहले ये पांच बात जान लीजिएthelallantop.com
19 दिन में 5 गोल्ड, हिमा गोल्ड के पीछे भाग रही हैं या गोल्ड हिमा के पीछे!thelallantop.com
Advertisement
ADVERTISEMENT
संबंधित खबरें
बुक रिव्यू: 'रोकड़ा' बनाने का भारतीय तरीका
होश में आने के बाद का हैंगओवर हैं पीयूष मिश्रा के गीत
समाज की आधी आबादी की उलझन का आईना है 'मृगतृष्णा'
बुक रिव्यू: इस्लाम की पश्चिमी छवि और 'दफ्न होती जिंदगी'
जिनके पास 'पाव' भर भी नहीं गर्लफ्रेंड, उनके लिए है 'हाफ गर्लफ्रेंड'
ADVERTISEMENT
SECTIONS
न्यूज़वीडियोफोटोमूवी मसालाकार्यक्रमगैजेट्सबिजनेसखेलराज्यवार ख़बरेंधर्मलाइफस्टाइलजुर्मस्त्रीकरियरसो सॉरीLive TVसाहित्यट्रेंडिंगइंडिया टुडेतेज़दिल्ली आजतक
Copyright@ 2019 T.V. Today Network Limited. For reprint rights: Syndications Today.
Internet connection established
GO ONLINE
Story in Audio
RECOMMENDED
जीवन के अद्भुत रहस्य खोलती है गौर गोपाल दास की किताब
ग़ज़लों की नई रूह से वाबस्ता कराती अजी़ज़ अंसारी की शायरी
जयंती विशेषः संगीत से अधिक उसके शब्दों के आशिक थे चन्द्रशेखर आजाद
वानर, एक उपन्यास जिसमें धड़कता है हाशिए पर खड़े समाज का प्यार
MeToo में योग गुरु इरा ने चेतन पर लगाए थे आरोप, अब लेखक ने कसा तंज
Comments
Post a Comment