हिमा दास को चैंपियन बनाने वाले कोच की ये है कहानी

aajtak.in [Edited by: प्रियंका शर्मा]

नई दिल्ली, 13 July, 2018

किसान की बेटी से को चैंपियन बनाने के पीछे है कोच निपोन का हाथ..

 

हिमा दास

ये सच है कि मनुष्य चाहे कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो लेकिन जब तक उसे एक सही गुरु नहीं मिलता, वह जीवन में सफलता का स्वाद नहीं चख सकता. यहां हम बात कर रहे हैं हिमा दास के कोच निपोन दास की. 

IAAF वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा ने कभी एथलिट बनने के बारे में नहीं सोचा था. वह लड़कों के साथ फुटबॉल खेला करती थीं. लेकिन फिर उन्हें स्थानीय कोच ने सलाह दी कि उन्हें एथलेटिक्स में अपना करियर बनाना चाहिए. इसके बाद उन्होंने किस्मत आजमाने की सोची और आज वह शीर्ष एथलीटों की कतार में खड़ी हैं.

फिर एक बार हिमा पर उनके कोच निपॉन की नजर उस वक्त पड़ी जब वह 'स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर' के डायेरक्टर के साथ बैठे थे. उस वक्त उन्होंने देखा एक लड़की ने काफी सस्ते स्पाइक्स पहने हुए थे, लेकिन फिर भी उसने 100 और 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. आपको बता दें, उनके कोच ने कहा- हिमा हवा की तरह दौड़ रही थी. मैंने इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा किसी के अंदर नहीं देखी थी.

जब कोच ने मनाया घरवालों को..

निपोन जानते थे कि हिमा एक बेहतरीन एथलीट बन सकती है, वहीं उनकी तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. ऐसे में निपोन ने उन्हें गांव से 140 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में शिफ्ट होने के लिए कहा ताकि वह अपने खेल पर पूरा फोकस कर सके. हालांकि हिमा के पिता धान की खेती करते हैं और वह उनकी सबसे छोटी बेटी है. ऐसे में माता- पिता अपनी बेटी को खुद से दूर करने के लिए राजी नहीं हुए. लेकिन बाद काफी जद्दोजहद के बाद कोच ने परिवार वालों को मना ही लिया. जिसके बाद कोच ने उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी.

आखिरी पलों की कहानी- कैसे 5वें से पहले नंबर पर आईं हिमा दास, VIDEO

आपको बता दें, कोच निपोन दास पिछले साल जनवरी में हिमा से जुड़े थे और उनका (हिमा का) आत्मविश्वास ही उसकी सफलता का आधार बना. वहीं उनके कोच का कहना है कि वह हिमा की दौड़ को लेकर चिंतित नहीं थे. क्योंकि मैं जानता था कि उसकी असली दौड़ अंतिम 80 मीटर में शुरू होती है.

आपको बता दें, गुवाहटी आने के बाद कोच ने हिमा के लिए सरसाजई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक किराए पर रहने वाले घर में रहने की व्यवस्था की. जिसके बाद उन्होंने हिमा के लिए अधिकारियों से राज्य अकादमी में शामिल होने के लिए रिक्वेस्ट की जो मुक्केबाजी और फुटबॉल में मशहूर था. वहीं "एथलेटिक्स के लिए कोई अलग विंग नहीं था, लेकिन हिमा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अकादमी का हिस्सा बना लिया गया.

किसान की बेटी से कोच बोले- देखो बड़ा सपना, हिमा ऐसे बनीं चैंपियन

कोच ने ' देखो बड़ा सपना', हिमा ने कहा- 'शुक्रिया'

जैसे ही हिमा ने ये दौड़ जीतकर इतिहास रचा. उन्होंने अपने कोच का ही शुक्रिया सबसे पहले किया. निपॉन शुरू से ही हिमा को गाइड करते आए हैं. इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार निपॉन ने कहा- 'मैं हमेशा हिमा को कहता था कि 'बड़े सपने' के बारे में सोचो. क्योंकि कुछ ही लोगों को भगवान के द्वारा मिली हुई ये बेहतरीन प्रतिभा नसीब होती है. कोच ने बताया मेरा सपना है कि वह एशियन गेम्स की रिले टीम का हिस्सा बनें.  

असम के एक साधारण किसान की बेटी हिमा आज खेल जगत की दुनिया में छा गई हैं. आज वह अपने नाम से जानी जा रही हैं. अपनी बेटी की कामयाबी को देखते हुए काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- हम चाहते हैं हमारी बेटी देश के लिए और गोल्ड मेडल जीते. वहीं अपनी जीत पर हिमा ने कहा- आज मेरा सपना पूरा हो गया है. मुझे खुशी है कि मैंने 51.46 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

संबंधित खबरें

बारिश के पानी से बन सकती है बिजली, 9वीं की छात्रा ने किया आविष्कार

29 July, 2019

मिलिए- भारत की पहली ट्रांसजेंडर वकील सत्यश्री से

29 July, 2019

एक दिन में एक हाथ से सॉल्व किए 2474 रुबिक क्यूब, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

29 July, 2019

 

   

Facebook twitter

Home Live TVGO to TOP

Copyright© 2019 T.V. Today Network Limited.

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता