सुनो मौत

सुनो मौत मेरी एक ख्वाहिश है
तुम जब मुझे लेने आना तो
दबे पाँव नही बल्कि मेरे घर का दरवाजा
नॉक करके आना
दरवाजा नॉक कर देना या फिर
doorbell ही बजा देना
ताकि में चहक कर, दौड़ कर,
अपने होटो पर खिलखिलाती मुस्कान लिए
पूरे मन से तुम्हारा जोश भरा स्वागत कर सकूँ
और तुम दरवाजे पर खडी खडी ही
बार बार कहो मुझसे
अर्ची चल जल्दी .....देर हो रही है,
अर्ची चल जल्दी ......देर हो रही है,
और मै जिद करते हुए कहूँ तुमसे
अजी ऐसी भी चलने की क्या जल्दी पडी है
जो मै आपके साथ आपके बराबर बैठकर
अपने हाथ से पूरे दिल से बनायी गयी
एक - एक कप coffee न पी सकूँ ?
जिद के साथ घर के अन्दर तुम्हेँ खीँचते हुए
एक दोस्त की तरह तुमसे आग्रह करूँ
अमा मौत आओ दोस्त कुछ देर बैठो भी
एक साथ, आखिरी बार ...
एक - एक कप coffee पी लेँ फिर चलते है,
तुम मेरे आग्रह को इनकार न कर सको और
आश्चर्य भरी आँखो से मेरी ओर देखते हुए
आकर सोफे पर बैठ जाओ,
तुम्हारे सोफे पर बैठने के बाद
मै किचेन मे जाकर कॉफी मग में
कॉफी डालते हुए जोरदार आवाज मे तुमसे पूछूँ
सुनो मौत :
तुम कॉफी मे दूध और शुगर लेना पसन्द करोगी
या फिर मेरी तरह :
ब्लैक कॉफी without sugar लोगी
मुझे उम्मीद है तुम्हारा जवाब होगा :
खडा चम्मच चटचटाती सुगर वाली कॉफी
विद मिल्क वह भी फुल मलाई मार के,
मै तुम्हारे खराब जायके पर लोटपोट हो
बेतहाशा हंसूँगी और तुम्हे तुम्हारे टेस्ट के हिसाब से
कॉफी सर्व करूँगी
तुम फटाफट कॉफी खत्म करते हुए
मुझपर झुँझलाओगी
अरे अर्ची की बच्ची बहुत लेट हो गए हम
अब तो ट्रैफिक मेँ फँस जाएँगे
मै तुम्हारे कन्धे पर हौले से अपना हाथ रखते हुए कहूँगी
ओहो मौत तुम चिन्ता ना करो मेरी स्कूटी है ना
चलो मै स्कूटी निकालती हूँ
आओ जल्दी तुम भी मेरे पीछे बैठ जाओ
70 की स्पीड से तुम्हे तुम्हारे देश लेकर चलती हूँ
पैकिँग की भी तो कोई झँझट नही है
क्योकि तुम्हारे साथ तुम्हारे घर जाते हुए
लगेज ले जाने का रीवाज जो नही है ??
सुनो मौत मेरी बस इतनी सी ही ख्वाहिश है ॥
============================
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता