माँ आशियम्मा जो कि एक गृहिणी थीं पर बेहद मजबूत इरादो वाली दूरदर्शी महिला थी कलाम एवम माँ के बीच बहुत मजबूत bonding थी उस Bonding पर स्वयम कलाम साहब ने भी प्रकाश डालते हुए दशकों बाद अपनी किताब “ My Journey ” मे लिखा है “मेरे चार बड़े भाई-बहन और भी थे हम सबकी परवरिस मां बडे सुनियोजित तरीके से कर रही थी हम बच्चों को प्यार से अपने हिस्से का भी खाना खिला देती और खुद भूखी रह जाती हैं। कलाम साहब बचपन से एक अच्छे छात्र थे और हमेशा माँ से सवाल पर सवाल करते रहते नयी नयी जानकारी के लिए उत्सुक रहते थे यथा: यह कैसे हुवा। यह क्यो हुआ? बेटा कलाम के दस साल की उम्र के होने तक सहज स्वभाव वाली उनकी माँ आशियम्मा यह जान चुकी थी कि उनका बेटा विलक्षण प्रतिभा का धनी है इसलिए उन्होने एक दिन पति से कहा हमारे बेटे के लिए हमे हर हाल मे उचित शिक्षा एवम उचित शिक्षण सस्थान मे इसके दाखिले की व्यवस्था करनी होगी ! इस प्रकार माँ के त्याग मिश्रित सहयोग से कलाम Schwartz Higher Secondary School में पढ़ाई करने गए ! और फिर यहाँ से बालक कलाम की जो यात्रा शुरू हुई वह वाया मिसाइल मैन की उपाधि धारण करते हुए 25 जुलाई वर्ष 2002 मे भारतीय गणतन्त्र के 11वे राष्ट्रपति बनते हुए भारतरत्न सम्मान प्राप्त करने तक अनवरत चलती रही !
Comments
Post a Comment