Posts

Showing posts from August, 2018

तमाम दिक्कतें, अभाव के बाद भी जब कोई तपकर सामने आता है तो उसे 'कुंदन' कहते हैं। गुदड़ी के लाल शायद इसे ही कहते हैं। पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी की रहने वाली एक रिक्शाचालक की बेटी स्वप्ना ने एशियाई खेलों की हेप्टाथलन स्पर्धा में जब सोना जीता तो पूरे देश का सिर अपनी इस बेटी के प्रदर्शन से गर्व से ऊंचा हो गया। 🇮🇳 हेप्टाथलन में ऐथलीट को कुल 7 स्टेज में हिस्सा लेना होता है। पहले स्टेज में 100 मीटर फर्राटा रेस होती है। दूसरा हाई जंप, तीसरा शॉट पुट, चौथा 200 मीटर रेस, 5वां लॉन्ग जंप और छठा जेवलिन थ्रो होता है। इस इवेंट के सबसे आखिरी चरण में 800 मीटर रेस होती है। इन सभी खेलों में ऐथलीट को प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं, जिसके बाद पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के ऐथलीट का फैसला किया जाता है। अब आप समझ गए होगे ये स्पर्धा कितनी कठिन है,दर्द के बावजूद जिसको जीतकर स्वप्ना ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। #Asian_Games_2018

Image
तमाम दिक्कतें, अभाव के बाद भी जब कोई तपकर सामने आता है तो उसे 'कुंदन' कहते हैं। गुदड़ी के लाल शायद इसे ही कहते हैं। पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी की रहने वाली एक रिक्शाचालक की बेट...

मेरे भीतर लाखों,करोडों,भावना, संवेदना का संचार एवम Sunset ( सूर्य का अस्त होना )

Image
बचपन से आज की तारीख तक मुझे सन सेट देखना बहुत पसंद रहा है, शायद आगे भी रहेगा, निश्चितरूप से रहेगा ! बचपन में ( 8 साल की उम्र में ) दादी के मजबूत सुरक्षा घेरे से निकल कर घर के पीछे कुछ द...

“आज बकरीद ( Eid-ul-Azha )है !!” हम वतन,हम भाई, हमारे सभी मुसलमान भाई - बहनों को Eid-ul-Azha(बक़रीद) की ढेरों मुबारकबाद। अमन-ओ-अमान की ज़िंदगी, गंगा-जमनी तहज़ीब की बरकत और देश की तरक़्क़ी की दुआ के साथ !!

“आज बकरीद ( Eid-ul-Azha )है !!” हम वतन,हम भाई, हमारे सभी मुसलमान भाई - बहनों को Eid-ul-Azha(बक़रीद) की ढेरों मुबारकबाद। अमन-ओ-अमान की ज़िंदगी, गंगा-जमनी तहज़ीब की बरकत और देश की तरक़्क़ी की दुआ के साथ !!

हमारे देश की बेटियां जब कामयाबी के कदम चूमती हैं अर्ची तो खुद के बेटी होने पर गुरूर हो आता है ! एशियन गेम्स 2018 में भारत को दूसरी स्वर्णिम सफलता दिलाने वाली भारतीय महिला रेसलर @Phogat_Vinesh को उनके गौरवमयी और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। देश को अपनी इस कामयाब बेटी पर नाज है। Phogat_Vinesh You Are My Truly Golden Girl,

Image
हमारे देश की बेटियां जब कामयाबी के कदम चूमती हैं अर्ची तो खुद के बेटी होने पर गुरूर हो आता है ! एशियन गेम्स 2018 में भारत को दूसरी स्वर्णिम सफलता दिलाने वाली भारतीय महिला रेसलर @Phogat...

20 August 1944 ! राजीव गांधी जयंती पर एक चर्चा ================================== हे भारत के युवा ऊर्जा महामानव ! आज आपके जन्म दिवस पर आपको देश की इस युवा ऊर्जा, युवा मन, युवा बेटी, ने अपने हृदय की अनंत गहराई से याद किया है ! जब शायद अर्ची तुम अपने पैरों पर चलने की कोशिश भर कर रही थी- तो तुम्हारे भारत देश को युवा बनाने, देश की युवा शक्ति को टेक्नोलॉजी की मुख्य धारा से जोडने, देश को उसके अपने पैरों पर खड़ा करने की मुहिम भारत के युवा प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी द्वारा भारत मे चलाई जा रही थी । आज तीन दशक बाद जब अर्ची और उसका देश भारत टेक्नोलॉजी की मुख्य धारा से जुड़ने मे कामयाब हो गए हैं तो अर्ची को और उसके देश भारत को एक बात बार-बार अपनी तरफ खींचती है कि : काश ईश्वर भारत के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को शतायु बनाए होते तो : भारत दशकों पहले तकनीकी स्तर पर, टेक्नोलॉजी के स्तर पर दुनिया मे आत्म निर्भर देश बन गया होतात। खैर : आज भी देश में तकनीकी क्षेत्र में जो क्रांति हो रही है उसकी नीव में सौ प्रतिशत आप ही है, आप की ही युवा सोच है, आपका ही युवा विजन ( Vision ) है ! आप समय की चाल को समझने वाले,परखने वाले युवा ऊर्जा मन थे ... जिस स्थान पर आपको बैठाया गया उसके दांव-पेच से अंजान होते हुए भी आपने देश को विकास की तरफ ले जाने का जो खांका तैयार किया जो सपने देखे वह हमेशा भारत को स्मरण रहेगा । आज कम्यूटर के " की बोर्ड पर जब तेजी से मेरी उंगली घूंम रही है और आपको आपके जन्मदिन पर याद करते हुए यह उपरोक्त पंक्तियां मै टाईप कर रही हूं तो भी मेरे युवा मन मे आपके प्रति गर्व के साथ श्रद्धा भाव उमड़ रहा है क्योंकि यह कम्प्यूटर क्रांति भी भारत मे आपके अथक प्रयास से ही सम्भव हुई है..... भारत में कम्प्यूटर एवम टेक्नोलॉजी क्रांति के जनक , युवा शक्ति, युवा सोच के प्रणेता आपको इस युवा ऊर्जा मन बेटी की तरफ से आपके जन्मदिन पर कोटि - कोटि नमन । कोटि कोटि प्रणाम् ! ================================== कलम से : भारद्वाज अर्चिता 20/08/2018

Image
20 August 1944 ! राजीव गांधी जयंती पर एक चर्चा ================================== हे भारत के युवा ऊर्जा महामानव ! आज आपके जन्म दिवस पर आपको देश की इस युवा ऊर्जा, युवा मन, युवा बेटी, ने अपने हृदय की अनंत गहराई से याद किया ह...

घर शीशे का ना बनाएं दिल जमाने के हाथ में पत्थर है, ख्वाब आंखों में ना सजाए दिल टूटने का डर है .......... घर शीशे का ना बनाया दिल....!! १!! ना छोटी है ! ना बड़ी है , जितना जो जी ले शौक से बस उतनी ही जिंदगी है, दिन चार हंस के गुजार ऐ दिल आंसुओं के शहर में : मिला किराए का घर है , घर शीशे का ना बना ऐ दिल ..!!२!! वफा का नाम लेकर बदल गए जो : गर्दिश - ए- मुफलिसी में मसअले उम्मीद का उनके लिए : ना जला ऐ दिल बुझने का डर है ...., घर शीशे का ना बनना है दिल ....!!३!! बुत परस्तों की दुनिया है यह मारे हैं सब : पुत परस्ती के लगा के दांव साथ इनके कश्ती ग़ज़ल की ना चला ऐ दिल डूबने का डर है , घर शीशे खाना बनाया दिल ... जमाने के हाथ में पत्थर है ...!!४!! ================================== कलम से : भारद्वाज अर्चिता

घर शीशे का ना बनाएं दिल जमाने के हाथ में पत्थर है, ख्वाब आंखों में ना सजाए दिल टूटने का डर है .......... घर शीशे का ना बनाया दिल....!! १!! ना छोटी है ! ना बड़ी है , जितना जो जी ले शौक से बस उतनी ही जि...

मेरी तरह अन्य जिसने भी ध्यान से देखा होगा इमरान खान के शपथ ग्रहण का live उसे साफ दिखा होगा इस सपथ ग्रहण मे शामिल होने वालों का चेहरा ! कुछ खास का तो गिनाना उचित भी होगा , यथा : लश्कर_ए_तैय्यबा से = हाफिज सईद दाऊद इब्राहीम के समधी = जावेद_मियांदाद जैश_ए_मोहम्मद से = मसूद अजहर हिज्बुल_मुजाहिदीन से = सैयद सलाहुद्दी और कांग्रेस ( भारत ) से = नवजोत सिंह सिद्धू यह मंजर देख कर कई सवाल कौंध रहे हैं फिर भी चुप रहना ही उचित समझती हूं अर्ची ! क्योंकि गलत की Branding करने से गलत कुछ नही होता, ऐसा करके कहीं न कहीं हम बुराई का साथ दे रहे होते हैं !

मेरी तरह अन्य जिसने भी ध्यान से देखा होगा इमरान खान के शपथ ग्रहण का live उसे साफ दिखा होगा इस सपथ ग्रहण मे शामिल होने वालों का चेहरा ! कुछ खास का तो गिनाना उचित भी होगा , यथा : लश्कर_ए_...

“ Photography is a Passion, Without Passion No One Can Become A Perfect & True Photographer ” 19 August Means : World Photography Day, All My Colleague Media Person, Photo journalist & Editorial Photographer, Archi Wish You A Very Happy World Photography Day. By Pen : Bhardwaj Archita ======================== हाल के कुछ सालों में मेरे द्वारा क्लिक की किए गए कुछ एक photographs attached कर रही हूं !

Image
“ Photography is a Passion, Without Passion No One Can Become A Perfect & True Photographer ” 19 August Means : World Photography Day, All My Colleague Media Person, Photo journalist &  Editorial Photographer, Archi Wish You A Very Happy World Photography Day. By Pen : Bhardwaj Archita ======================== मेरे द्वारा क्लिक किया गया photo

मेरे परम आदरणीय साहित्य मर्मज्ञ, निबंध एवं आलोचना संसार के मूर्धन्य लेखक, सांस्कृतिक विचारधारा के उपन्यासकार, साहित्यिक इतिहासकार, हिंदी साहित्य विधा के शलाका पुरुष, पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का आज जन्मदिन है, “ 19 अगस्त 1907 - 19 मई 1979” इनका पूरा 72 साल का जीवन काल रहा है, आचार्य जी की जन्म भूमि होने का गौरव पूर्वी उत्तर प्रदेश के आरत दुबे का छपरा ओझवलिया ग्राम,ऐतिहासिक जिला बलिया है ! आईए हिन्दी साहित्य संसार के इस चमकते सूरज को उसके जन्मदिन पर विनयवत प्रणाम् करें अर्ची !

Image
मेरे परम आदरणीय साहित्य मर्मज्ञ, निबंध एवं आलोचना संसार के मूर्धन्य लेखक, सांस्कृतिक विचारधारा के उपन्यासकार, साहित्यिक इतिहासकार, हिंदी साहित्य विधा के शलाका पुरुष, प...

सुभाष चन्द्र बोस, 23/01/1897 - 18/08/1945 एक आर्तनाद शोर जो गुमनामी में खो गया ! दुर्भाग्यपूर्ण =============================

Image
सुभाष चन्द्र बोस, 23/01/1897 - 18/08/1945 एक आर्तनाद शोर जो गुमनामी में खो गया ! दुर्भाग्यपूर्ण ================================== 18 अगस्त 1945 इस तिथि पर वास्तव में नेता जी की  मृत्यु हुई थी ! यह सच स्वीकार कर पाना मेरे लिए हमेशा...

अटल जी नही रहे । उनके पिता सिंधिया रियासत में शिक्षा विभाग में नौकरी करने यूपी बटेश्वर से ग्वालियर आये । वे जय विलास पैलेस के नजदीक शिंदे की छावनी में पले- बढ़े । सिंधिया परिवार से उनका सदैव आत्मीय संबंध रहा । कहा जाता है 1991 में जब सरदार आंग्रे माधव राव सिंधिया को गिरफ्तार करवाने पर आमादा थे तब यह बात अटल जी के कानों तक पहुंची । उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा को फोन लगाया और फटकारा कि ये क्या हो रहा है । पटवा जी ने तत्काल अमल किया । अटल जी 1984 मे ग्वालियर से सिंधिया के खिलाफ चुनाव हार गए लेकिन पारिवारिक रिश्ता वैसा ही रहा । जब सिंधिया की मौत हुई तब अटल जी प्रधानमंत्री थे तो पूरी केबिनेट लेकर ग्वालियर आये और अंत्येष्ठि में शरीक हुए । रिश्ता ताउम्र बरकरार रहा । जब अटल जी की अंतिम यात्रा शुरू हुई उससे पहले ही पूरा सिंधिया परिवार अटल जी की पार्थिव देह पर माथा टेकने पहुंचा । माधव राव की बहने वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे श्रद्धांजलि देने पहुंची और ज्योतिरादित्य सिंधिया तो साष्टांग दंडवत की मुद्रा में देश के जन नायक को नमन करते दिखे । #अटल__जी_जैसा_कोई_नहीं Dev Shrimali ji ki post

Image
अटल जी नही रहे । उनके पिता सिंधिया रियासत में शिक्षा विभाग में नौकरी करने यूपी बटेश्वर से ग्वालियर आये । वे जय विलास पैलेस के नजदीक शिंदे की छावनी में पले- बढ़े । सिंधिया परि...

( 65 साल का साथ अटल आडवाणी )

Image
अंतिम यात्रा पर निकले अटल, भीड़ के बीच अकेले गुमसुम आडवाणी- 65 सालों के साथ का मतलब समझते हैं आप? भारतीयों की औसत आयु (68.8 साल) से बस 3 साल कुछ महीने कम। अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्...

भारत का सनातन भगवा ध्वज लेकर महामानव महाप्रयाण पर निकल लिए ! नाराण स्वागत के लिए तैयार हो जाईए !

Image
भारत का सनातन भगवा ध्वज लेकर महामानव महाप्रयाण पर निकल लिए ! नारायण स्वागत के लिए तैयार हो जाईए आप भी, धरा से गगन तक भगवामय हो गया है आज अर्ची ! आज सच में गगन में लहराता हुआ दिखाय...

देश का सच्चा हिन्दू जा रहा है अर्ची उसे उसी की कविता से आओ अंतिम प्रणाम कर लें

Image
देश का सच्चा हिन्दू जा रहा है अर्ची उसे उसी की कविता से आओ अंतिम प्रणाम कर लें : ================================== हिंदू तन–मन, हिंदू जीवन, रग–रग हिंदू मेरा परिचय! मै शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार...