Posts

Showing posts from November, 2018

एक पत्र प्रत्येक भारतीय के नाम :

एक पत्र प्रत्येक भारतीय के नाम : ======================= 📝 हम अक्सर समाचार पत्र के माध्यम से, न्यू चैनल के माध्यम से, सोशल मीडिया के माध्यम से अवेयर होते रहते हैं, अपडेट होते रहते हैं कि : क्रिकेटर...

सती अनुसुईया पुत्र दत्तात्रेय जी की कहानी तो हम सभी ने अपने बचपन मे हजारो बार सुना है पर ब्राह्मण गोत्र मे जन्मे ऋषिवर अत्रि एवम माता सती अनुसुईया के पुत्र दत्तात्रेय जी ने अपना “कौल दत्तात्रेय” नाम से गोत्र चलाया था यह तथ्य मात्र 36 घण्टो के भीतर जानने को मिला ...! वर्तमान समय मे यह जाति, धर्म, गोत्र, का राजनीतिक पैतरा इस लोकतान्त्रिक देश के लिए शुभ संकेत नहीं है ! 18वी शताब्दी मे राजारामोहन राय ने जिन कुप्रथाओ को समाज से खत्म करने की वकालत की थी उनमे से जाति प्रथा एवम छुआछूत प्रथा भी एक जघन्य कुप्रथा थी, चिन्ता का विषय है कि : आज मात्र सत्ता पाने के लिए नेता दूबारा जाति, धर्म, गोत्र, की चिन्गारी को हवा देकर हमारे इस सुन्दर आजाद गुलिसिता को, हमारे इस अमनो - चैन, तरक्की पसन्द, देश को बर्बादी की तरफ क्यो ले कर जा रहे है ? क्यो देश से बडा सत्ता का सुख हो गया है इनके लिए ? जब दुनिया तरक्की की राह पर है तब हमारे देश को राजनीति के स्वार्थ तरक्की की राह पर चलने से रोकने का प्रयास क्यो कर रहे है ..? क्या आजादी के मात्र 70 साल के भीतर ही हम सब यह सत्य भूल गए कि : जब हम जाति, धर्म, गोत्र, से उपर उठे और अपनी सोच को विकसित किया तब जाकर भारत माता के पैरो से गुलाबी की बेडिया काट पाए थे, देश को सैकड़ों वर्षों की गुलामी की दास्तान से मुक्त करा पाए थे ? क्या हमे यह भी भूल गया कि : जब - जब यह देश सत्ता, गद्दी, राजसुख, भोगने के लिए जाति, गोत्र, धर्म, का छद्म मुखौटा पहना है तब तब देश को भारी चोट खानी पडी है ? मात्र राजनीति एवम सत्ता सुख के लिए अगर कोई सफेदपोश चेहरा इस देश मे पुन: 18वी शताब्दी मे समाप्ति का दौर देख चुकी कुप्रथाओ का स्वागत करते हुए जाति, धर्म, गोत्र, वाले छुद्र हथकण्डो का प्रयोग करता भी है तो उसको सनद होना चाहिए उस समय भी भारत मे बाबा “दादा जी” का गोत्र नाती द्वारा प्रयोग करने का चलन रहा है, नाना जी का गोत्र नही ! वैसे भारत का वर्तमान संविधान भी इस बात की गवाही देता है कि : भारत एक पितृसत्ता प्रधान देश है ! ================================= वैधानिक चेतावनी : किसी उन्नत राष्ट्र की सम्प्रभुता को, आजादी को, एकता - अखण्डता को यह जाति, धर्म, गोत्र, की विषबेल उसी प्रकार नष्ट करने का वाहक बनती है अर्चिता जिस प्रकार एक स्वस्थ्य शरीर नष्ट हो जाता है क्षय रोग की चपेट मे आ जाने से ! ===================== कलम से : अर्चिता

सती अनुसुईया पुत्र दत्तात्रेय जी की कहानी तो हम सभी ने अपने बचपन मे हजारो बार सुना है पर ब्राह्मण गोत्र मे जन्मे ऋषिवर अत्रि एवम माता सती अनुसुईया के पुत्र दत्तात्रेय जी न...

मैरीकॉम

Image
“बॉक्सिंग की दुनिया में विश्व विजयी बॉक्सर“मैरीकॉम”के बहाने देश की आधी आबादी के नाम अर्चिता की चिट्ठी” ================================== 📝 भारत मे चिट्ठियों की कहानी अर्चिता की जुबानी श्रृंखला क...

“सब माया है...अवार्ड रामभरोसे ही...खैर, बधाई”

सब माया है......अवार्ड रामभरोसे ही......खैर, बधाई ================================= 📝 माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थान का सम्मान ! पीआरएसआई द्वारा घोषित किए गए राष्ट्री...

मै गुजारिश करना चाहती हूँ भारत सरकार से बच्चों के चरित्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए सरकारी लागत से भारत सरकार की तरफ से वर्ष में एक या दो ऐसी हिंदी फिल्मों का निर्माण कराया जाए जो देश के बच्चो के चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध हो एवं उनके भीतर राष्ट्र भक्ति का बीज बोएं ! आज के प्रत्येक सफल हिंदी सिनेमा निदेशक से भी यही गुज़ारिश है कृपया साल में कोई एक ही फिल्म बनाये बच्चों के लिए पर बनाये जरूर क्यूंकि आज के बच्चे हमारे कल के भारत की तक़दीर है, सुनहरा भविष्य है, ! ============== क्रमशः

वर्तमान हिंदी सिनेमा जगत में क्यों नहीं बनाई जा रही है अब बच्चों के चरित्र निर्माण को ध्यान में रखकर फिल्में ? =================================== भारत में चिट्ठियों की कहानी अर्चिता की जुबानी श्रृंखल...