“सब माया है...अवार्ड रामभरोसे ही...खैर, बधाई”
सब माया है......अवार्ड रामभरोसे ही......खैर, बधाई
=================================
📝
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थान का सम्मान !
पीआरएसआई द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रीय अवार्ड-2018, देहरादून में दिया जाएगा सम्मान !
भोपाल, 22 नवंबर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया नेशनल काउंसिल द्वारा 'राष्ट्रीय अवार्ड-2018' के अंतर्गत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थान अवार्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। विदित हो कि पीआरएसआई प्रतिवर्ष 28 श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार देती है। सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थान श्रेणी का पुरस्कार पहली बार माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को 8 से 10 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली 40वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया जाएगा। उक्त पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. अनुराग सीठा एवं डॉ. अविनाश बाजपेयी देहरादून जायेंगे।
पीआरएसआई 'राष्ट्रीय अवार्ड-2018' के निर्णायक मंडल में पीआरएसआई की महासचिव सुश्री निवेदिता बनर्जी, गर्वनेंस नाउ के संपादक आशीष मेहता, बिजनेस इंडिया की सह-संपादक सुश्री येशी सेली, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वाज़ाहत हबीबउल्लाह, बाल अधिकारों के संरक्षण राष्ट्रीय आयोग की अध्यक्ष सुश्री स्तुति काकर, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त प्रो. मधाभूषी श्रीधर, नईदिल्ली प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष श्री वीएम बंसल एवं पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक शामिल थे। इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति श्री जगदीश उपासने, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा और कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को दिया।
Comments
Post a Comment