हरिभूमिEPaperLIVE TVख़बरेंराज्यखेलमनोरंजनहैरतअंगेज़लाइफस्टाइलकॅरियरधर्म अध्यात्मऑटो गैजेटविश्लेषणजोक्सHome > लाइफस्टाइल > रिलेशनशिप > इंटरनेशनल फैमिली डे 2019...इंटरनेशनल फैमिली डे 2019 : कब हुई 'अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाने की शुरुआत और जानें इसको मनाने की वजहInternational Family Day 2019: 15 मई 2019 (15 May 2019) को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day)बड़ी ही धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। परिवार को आज भी समाज की एक मूल ईकाई माना जाता है। हर साल मई के महीने मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत को के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसलिए आज हम आपको इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) को मनाने की वजह और इतिहास के बारे में बता रहे हैं।By - JyotsnaaUpdate: 2019-05-13 18:30 GMTइंटरनेशनल फैमिली डे 2019 : कब हुई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की शुरुआत और जानें इसको मनाने की वजहAddThis Website ToolsInternational Family Day 2019: 15 मई 2019 (15 May 2019) को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day)बड़ी ही धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। परिवार को आज भी समाज की एक मूल ईकाई माना जाता है। हर साल मई के महीने मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत को के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसलिए आज हम आपको इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) को मनाने की वजह और इतिहास के बारे में बता रहे हैं।इंटरनेशनल फैमिली डे मनाना कब शुरू हुआ :हर साल 15 मई (15 May) को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ने वाली पहल के रूप में और परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिए की गई थी।साल 1996 में सबसे पहले इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया गया था। तब विश्व परिवार दिवस की थीम थी "परिवार: गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित" था। जबकि इस बार इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम 'परिवार और जलवायु संबंध' रखी गई है।वर्ष 1996 के बाद से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक विशेष आदर्श वाक्य पर ध्यान देने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के जश्न के लिए एक थीम को निर्दिष्ट किया है। अधिकांश थीम बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और सामाजिक मुद्दों को दुनिया भर के परिवारों की भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करती है।इंटरनेशनल फैमिली डे को मनाने की वजह :आधुनिक समाज में परिवारों का विघटन, इंटरनेशनल फैमिली डे का मनाने का प्रमुख कारण हैं यानि जीवन में संयुक्त परिवार की अहमियत बताना है। संयुक्त परिवार से जीवन में होने वाली उन्नति के साथ, एकल परिवारों और अकेलेपन के नुकसान के प्रति युवाओं को जागरूक करना भी विश्व परिवार दिवस का मूल उद्देश्य है। जिससे युवा अपनी बुरी आदतों (धूम्रपान, जुआ) को छोड़कर एक सफल जीवन की शुरुआत कर सकें।इंटरनेशनल फैमिली डे का प्रतीक चिन्ह : विश्व परिवार दिवस के प्रतीक चिन्ह की बात करें तो यह एक हरे रंग का एक गोल घेरा है जिसके अंदर एक घर बना हुआ है जिसमें एक दिल बना हुआ है जो समाज का केंद्र यानि परिवार को दर्शाता है यानि परिवार के बिना समाज अधूरा है। Tags: InternationalFamilyDay2019 RelationshipTips LoveTips Similar NewsLockdown 4: लॉकडाउन में पति - पत्नी ऐसे बढ़ाएं प्यार, ये हैं असरदार टिप्सLockdown 4: लॉकडाउन में पति - पत्नी ऐसे बढ़ाएं प्यार, ये हैं असरदार टिप्स2020-05-14 05:19 GMTजानें, ऐसे कौन से हैं वो काम जिसे हर लड़की करती है ब्रेकअप के बादजानें, ऐसे कौन से हैं वो काम जिसे हर लड़की करती है ब्रेकअप के बाद2020-05-13 01:53 GMTGirlfriend- Boyfriend: गर्लफ्रेंड के कौन से हैं वो झूठ, जिसे हर बॉयफ्रेंड मानता है सचGirlfriend-Boyfriend : गर्लफ्रेंड के कौन से हैं वो झूठ, जिसे हर बॉयफ्रेंड मानता है सच2020-05-12 04:52 GMTEx Boyfriend से लेना है बदला तो अपनाएं दीपिका पादुकोण के टिप्सEx Boyfriend से लेना है बदला तो अपनाएं दीपिका पादुकोण के टिप्स2020-05-08 13:44 GMTMothers Day 2020: हर लड़की को शादी के बाद मां की ये बातें आती हैं बहुत यादMother's Day 2020: हर लड़की को शादी के बाद मां की ये बातें आती हैं बहुत याद2020-05-07 10:41 GMTMothers Day 2020: इस खास मौके पर शेयर करें ये शानदार Mothers Day Whatsapp ImageMother's Day 2020: इस खास मौके पर शेयर करें ये शानदार Mother's Day Whatsapp Image2020-05-06 10:42 GMTMothers Day 2020: मां को इन शानदार Mothers Day Whatsapp Status से करें विशMother's Day 2020: मां को इन शानदार Mother's Day Whatsapp Status से करें विश2020-05-06 09:51 GMTलड़कों की ये आदतें जो कभी नहीं बदलती, रिश्ते टूटने की बनती है वजहलड़कों की ये आदतें जो कभी नहीं बदलती, रिश्ते टूटने की बनती है वजह2020-05-04 14:08 GMTFollow: Copyright © 2020.Powered by HocalwireAddThis Website Tools
इंटरनेशनल फैमिली डे 2019 : कब हुई 'अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाने की शुरुआत और जानें इसको मनाने की वजह
International Family Day 2019: 15 मई 2019 (15 May 2019) को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day)बड़ी ही धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। परिवार को आज भी समाज की एक मूल ईकाई माना जाता है। हर साल मई के महीने मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत को के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसलिए आज हम आपको इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) को मनाने की वजह और इतिहास के बारे में बता रहे हैं।


International Family Day 2019: 15 मई 2019 (15 May 2019) को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day)बड़ी ही धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। परिवार को आज भी समाज की एक मूल ईकाई माना जाता है। हर साल मई के महीने मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत को के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसलिए आज हम आपको इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) को मनाने की वजह और इतिहास के बारे में बता रहे हैं।
इंटरनेशनल फैमिली डे मनाना कब शुरू हुआ :
हर साल 15 मई (15 May) को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ने वाली पहल के रूप में और परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिए की गई थी।
साल 1996 में सबसे पहले इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया गया था। तब विश्व परिवार दिवस की थीम थी "परिवार: गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित" था। जबकि इस बार इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम 'परिवार और जलवायु संबंध' रखी गई है।
वर्ष 1996 के बाद से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक विशेष आदर्श वाक्य पर ध्यान देने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के जश्न के लिए एक थीम को निर्दिष्ट किया है। अधिकांश थीम बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और सामाजिक मुद्दों को दुनिया भर के परिवारों की भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करती है।
इंटरनेशनल फैमिली डे को मनाने की वजह :
आधुनिक समाज में परिवारों का विघटन, इंटरनेशनल फैमिली डे का मनाने का प्रमुख कारण हैं यानि जीवन में संयुक्त परिवार की अहमियत बताना है। संयुक्त परिवार से जीवन में होने वाली उन्नति के साथ, एकल परिवारों और अकेलेपन के नुकसान के प्रति युवाओं को जागरूक करना भी विश्व परिवार दिवस का मूल उद्देश्य है। जिससे युवा अपनी बुरी आदतों (धूम्रपान, जुआ) को छोड़कर एक सफल जीवन की शुरुआत कर सकें।
इंटरनेशनल फैमिली डे का प्रतीक चिन्ह :
विश्व परिवार दिवस के प्रतीक चिन्ह की बात करें तो यह एक हरे रंग का एक गोल घेरा है जिसके अंदर एक घर बना हुआ है जिसमें एक दिल बना हुआ है जो समाज का केंद्र यानि परिवार को दर्शाता है यानि परिवार के बिना समाज अधूरा है।

