विद्यालय में आज प्रधानमंत्री जी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।उत्साह का माहौल है। बच्चे खुश है। जिस बात पर प्रसन्न हो रहे हैं, ताली बजा रहे है। यह खुशी का विषय है, खुशी का एक कारण और है कि इस बार इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय विद्यालय के बच्चे कर रहें है।
मैं सोचता हूँ तो आश्चर्य होता है प्रधानमंत्री के विराट सोच को देखकर। क्या कोई प्रधानमंत्री राष्ट्र के बच्चों के परीक्षा के दौरान उत्पन्न तनाव की चिंता भी कर सकता है? यह तभी संभव है जब व्यक्ति राष्ट्र को विराट परिवार के रूप में देखता हो। बिल्कुल एक अभिभावक की तरह।
प्रधानमंत्री पद के लिहाज से यह एक बहुत छोटी चीज़ है। अमूमन प्रधानमंत्री इस तरह की समस्याओं की चिंता नही करते। कारण, प्रधानमंत्री जैसे पद पर आसीन व्यक्ति के पास समयाभाव होता है।और भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य उनके जिम्मे होते हैं।
खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कायदे से यह कार्य हमें(अध्यापकों) को करना चाहिए था लेकिन प्रधानमंत्री को करना पड़ रहा है।
इस महती अवसर पर मैं समस्त केंद्रीय विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
#परीक्षापेचर्चा2020
#parikshapecharcha2020
Comments
Post a Comment