MrSonamWangchuk
Engineer, Innovator, Education Reformist
===============
आप लोगो ने 3 इडियट्स मूवी देखी होगी। .. उसमे आमिर खान का फुनसुक वांगड़ू का किरदार सबको याद होगा ही। ... पर कम लोगो को पता है कि फुनसुक वांगडू का किरदार रियल लाइफ में श्री सोनम वांगचुक का है।
12 अक्टूबर, दिन शनिवार को देहरादून में बेटी के स्कूल में एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए श्री सोनम वांगचुक जी से मिलने और उन्हें सुनने का अवसर मिला। ... रेमन मैगसेसे, रोलेक्स अवार्ड और अन्य क़ई पुरस्कार विजेता श्री सोनम वांगचुक जी ने जब बोलना शुरू किया तो 40 मिनट तक सब आश्चर्य से बंधे उन्हें सुनते रहे।
श्री वांगचुक ने लद्दाख में शिक्षा, पानी आदि के क्षेत्र में जो कार्य किये है, उसके लिये वो वाकई प्रसंशा के पात्र है। उनके द्वारा स्थापित Secmol स्कूल ने लद्दाख की शिक्षा व्यवस्था में बहुत पॉजिटिव परिवर्तन किए है। ..सोनम वांगचुक जी के स्कूल में अगर एडमिशन चाहिए तो क्राइटेरिया बिल्कुल उलट है। ... उधर जिन बच्चो को फेलियर माना जाता है उन्हें प्राथमिकता मिलती है। मेरिट पाने वाले बच्चे वेटलिस्ट में रहते है।
उनके द्वारा बनाये गए आर्टिफीसियल ग्लेशियर , ice stupa ने लद्दाख में सिंचाई के लिये पानी की कमी से जूझते किसानो के लिये वरदान का काम किया है। .. हीट कंवेक्शन की बेसिक हाई स्कूल साइंस को इस्तेमाल कर, उनके द्वारा डिज़ाइन किये मकान, बिना किसी मशीनरी के -25 deg तापमान में, मकान के अंदर +15 डिग्री का तापमान रखते है।
यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसी शख्सियत को जानने सुनने का मौका मिला, और मुझे लगा आप लोगो से भी इन्हें रूबरू कराया जाए। 😍
Comments
Post a Comment