मोहनदास गांधी से महात्मा गांधी बनने तक गांधी के जीवन मे माँ पुतलीबाई का योगदान ॥ ============================== महात्मा गांधी की 150वीं जयंती विशेष के उपलक्ष में लेखक विभांशु जोशी एवम भारद्वाज अर्चिता की कलम से स्माइली लाइव क्रिएशन्स परिवार की प्रसतुति “मोहनदास गांधी से महात्मा बनने तक गांधी के जीवन मे माँ पुतलीबाई का योगदान” ! विश्व मदर्स डे 12 मई 2019 से वैश्विक स्तर पर विश्व भर की महान माताओं को समर्पित करके शुरू की गयी अपनी कहानी श्रृंखला “माँ तेरा आँचल जो हमेशा साथ रहता है” में आज हम लेकर आये हैं वैश्विक स्तर के महान चरित्र, सत्य अहिंसा के पुजारी, मानवता के पक्षधर, सहिष्णुता, समानता के संस्थापक मोहनदास करमचन्द गांधी के युग नायक बनने के मार्ग में उनकी मां पुतली बाई के योगदान की सच्ची कहानी ! हमारी कलम से लिखी गयी उपरोक्त सच्ची कहानी से अवगत होने के बाद यह स्वीकार करना हर माँ के लिए गौरव की बात होगी की मोहनदास करमचन्द गांधी वही बने जो उनकी माँ पुतलीबाई ने उनकी परवरिश के दौरान उनके आचरण मे रोपित किया था । ***** कलम से : लेखक विभांशु जोशी एवम भारद्वाज अर्चिता इस कहानी श्रृंखला के तहत लिखी गयी हमारी सभी कहानियों का कॉपीराइट स्माइली लाइव क्रिएशन्स के तहत सुरक्षित है ॥
मोहनदासगांधीसेमहात्मागांधीबननेतकगांधीकेजीवनमेमाँपुतलीबाईकायोगदान ॥
==============================
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती विशेष के उपलक्ष में लेखक विभांशु जोशी एवम भारद्वाज अर्चिता की कलम से स्माइली लाइव क्रिएशन्स परिवार की प्रसतुति “मोहनदास गांधी से महात्मा बनने तक गांधी के जीवन मे माँ पुतलीबाई का योगदान” !
विश्व मदर्स डे 12 मई 2019 से वैश्विक स्तर पर विश्व भर की महान माताओं को समर्पित करके शुरू की गयी अपनी कहानी श्रृंखला “माँ तेरा आँचल जो हमेशा साथ रहता है” में आज हम लेकर आये हैं वैश्विक स्तर के महान चरित्र, सत्य अहिंसा के पुजारी, मानवता के पक्षधर, सहिष्णुता, समानता के संस्थापक मोहनदास करमचन्द गांधी के युग नायक बनने के मार्ग में उनकी मां पुतली बाई के योगदान की सच्ची कहानी !
हमारी कलम से लिखी गयी उपरोक्त सच्ची कहानी से अवगत होने के बाद यह स्वीकार करना हर माँ के लिए गौरव की बात होगी की मोहनदास करमचन्द गांधी वही बने जो उनकी माँ पुतलीबाई ने उनकी परवरिश के दौरान उनके आचरण मे रोपित किया था ।
*****
कलम से :
लेखक विभांशु जोशी एवम भारद्वाज अर्चिता
इस कहानी श्रृंखला के तहत लिखी गयी हमारी सभी कहानियों का कॉपीराइट स्माइली लाइव क्रिएशन्स के तहत सुरक्षित है ॥
Comments
Post a Comment