लेखक परिचय जोशी १
विस्तार से लेखक परिचय :
( फोटो )
लेखक /प्रेरक वक्ता श्री विभांशु जोशी का जन्म 15 जनवरी सन 1968 को वाराणसी में शिक्षित परिवार में हुआ ! इनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती विमला जोशी एवम पिता का नाम स्वर्गीय श्री सुरेश चंद्र जोशी है !
श्री जोशी की सम्पूर्ण शिक्षा मध्यप्रदेश में हुई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को इन्होने अपना निवास गृह बनाते हुए बहुत कम उम्र मे ही स्वयम को लेखन एवम सामाजिक कार्य की मुख्य धारा से जोड लिया !
प्रधानमंत्री श्री अटल जी की सरकार में राष्ट्रीय बाल भवन, भारत सरकार के बोर्ड मेंबर रहे। वर्ष 2011 में तीन वर्ष के लिये मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बने। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की लोकसभा चुनाव 1996 की पहली उच्चस्तरीय राष्ट्रीय पेड न्यूज मोनिटरिंग समिति के सदस्य बने।
अनेक समाचार पत्रों में अनवरत स्वतन्त्र लेखन कार्य !
वर्ष 2001 में भारत सरकार के सर्वोच्च "राष्ट्रीय युवा पुरस्कार" से सम्मानित हुए।
मोटिवेशनल स्पीच, स्वस्थ लेखन एवम सामाजिक कार्य हेतु अनेक पुरस्कार से सम्मानित बाल कानून विशेषज्ञ, एडवोकेट, प्रेरक वक्ता, कॉलम लेखक, कलाकार, श्री जोशी वर्तमान समय मे अपने स्माइली लाइव मिशन के तहत देश भर मे मोटिवेशनल स्पीच, मोटिवेशनल सेमिनार द्वारा स्वस्थ युवा स्वस्थ समाज, बचपन बचाओ, बच्चे खुश तो देश खुश, बेटी पढ़े आगे बढ़े, हम फिट तो देश फिट, जैसे विषय पर खुद को केंद्रित करते हुए समाज को नव निर्माण की तरफ ले जाने की पहल कर रहे है ! दुनिया भर की मातृशक्ति को समर्पित इनका स्माइली लाइव क्रिएशन्स हर उम्र - वय के लोगो मे आजकल खासा चर्चित हो रहा है !
इनसे सम्पर्क का माध्यम :
मोबाईल नम्बर : 9302004546
email id vjoshibhopal@gmail.com
Comments
Post a Comment