आज सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलज़ार साहब को उनके जन्मदिन पर हमारे  SmileyLive परिवार Vibhanshu Joshi और अर्चिता की कलम से निकली भावनाअों से ओत-प्रोत ग़ज़ल का एक गुलदस्ता सप्रेम :
************************************
दुनिया-ए-गुलिस्तां होता है गुलज़ार कभी-कभी,
तब सदियों में एक बार जाकर कहीँ ...
चमन-ए-ग़ज़ल को मिलता है कोई गुलज़ार
कभी - कभी,॥

तू ग़ज़ल का शहर है ! तू दुनिया-ए-ग़ज़ल है
हो उम्रदराज़ तू, कि तू :
नफ़रतों पर छाँव मोहब्बत के शजर का,
चट्टान-ए-दुश्वारियों पर जनमता है दरख्त ..
तेरे जैसा कोई कभी-कभी ....
दुनिया-ए-गुलिस्तां होता है गुलज़ार कभी-कभी
तब सदियों में एक बार जाकर कहीँ
चमन-ए-ग़ज़ल को मिलता है कोई गुलज़ार
कभी-कभी !!

मादर-ए-अंजुमन में उठता है बवंडर
जब भी खौफ का :
तेरी ग़ज़ल पैगाम-ए-भाई चारा बनकर
रूह तक उतर आती है,
तेरी सूरत में अक्श फरिश्तों का
झलकता है कभी-कभी,
दुनिया-ए-गुलिस्तां होता है गुलज़ार कभी-कभी
तब सदियों में एक बार जाकर कहीँ
चमन-ए-ग़ज़ल को मिलता है कोई गुलज़ार
कभी कभी॥

जादू सी लगती है तेरी रवायत-ए-लिखावट
तूँ रेत पर लिखी कोई इबारत सी लगे है हमें
तुझे मिटाने की जुगत में अवि ....
साजिशों की हजारों लहर रोज तुझपर से गुजरती है
फिर भी तमन्नाओं का शहर तू आबाद किए चलता है,
होती है कामयाब कहाँ शहरे तमन्ना में
लहर साजिशों की कभी.......
दुनिया-ए-गुलिस्तां मे होता है गुलज़ार कभी-कभी,
तब सदियों मे एक बार जाकर कहीँ
चमन-ए-ग़ज़ल को मिलता है कोई गुलज़ार
कभी-कभी ॥

चले तेरी ग़ज़ल की चर्चा तो
गुलज़ार महफिल-ए-जिन्दगानी होती
गीत ग़ज़ल के बेताज बादशाह है दुआ आज
तेरी सरपरस्ती में कई सदी तक आबाद
शान-ए-हिंदुस्तान की ग़ज़ल-ए-गुलिस्तां रहे,
सर-ज़मीन-ए-हिंद में पैदा होता है
तेरे जैसा कलम का फनकार कभी-कभी
दुनिया-ए-गुलिस्तां मे होता है गुलज़ार कभी-कभी
तब सदियों में एक बार जाकर कही
चमन-ए-ग़ज़ल को मिलता है कोई गुलज़ार
कभी-कभी ॥
**********************************
कलम से :
@विभांशु जोशी
@भारद्वाज अर्चिता
18/08/2019
Wish You A very happy B,day सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलज़ार साहब😊🎂

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता