कश्मीर से 370 की समाप्ति पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी पाकिस्तान ने अपने राजनयिक के भारत मे बने रहने पर रोक लगाते हुए भारतीय राजनयिक अजय बिसारिया को भारत भेजने का फैसला किया है, साथ ही दोनो देशोँ के बीच के द्विपक्षीय व्यापार पर भी रोक लगाने का मन बन बना लिया है !
भारत सरकार द्वारा हाल के बीते कुछ एक दिनो मे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) मे 370 की समाप्ति से पाकिस्तान (Pakistan) में एवम पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारे मे बौखलाहट का माहौल व्याप्त हो गया है ! जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को तोडऩे का फैसला लिया है !
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह कुरैशी ने बताया है
"हम अपने राजदूत को दिल्ली से वापस बुलाएंगे और भारतीय राजदूत को भारत भेज देगे " जैसा कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक की है और इस बैठक में ही पाकिस्तानी सरकार द्वारा कई फैसले लिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद कहा था कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले कर जाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि धारा 370 के हटने से भारत में पुलवामा जैसे और आतंकी हमले हो सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले प्रावधानों को हटाते हुए सीमावर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया है ! सरकार के इस ऐतिहासिक कदम को संसद की मंजूरी भी मिल चुकी है।
Comments
Post a Comment