सिन्धिया
बाप दादाओ ने जो किया वह आगे उनकी सन्तान पर थोपना मूर्खता का परिचायक है बहन ! इनका वर्तमान ताल्लुक जितना रानी झाँसी के परिवार को धोका देने वाले परिवार से रहा है उससे कही करीबी सम्बन्ध राजमाता विजया राजे सिन्धिया और अपनी तीन बूआ से भी है जो की आजीवन भा०ज०पा० से जुडी रही है ! राजनीति मे पार्टी और विचार अलग हो सकते है पर व्यक्ति विशेष के उदार चरित्र की स्वस्थ सराहना जरूरी है ! ज्योतिरादित्य सिन्धिया एक welleducated युवा है वह हमेसा हर मुद्दे पर स्वस्थ विचार रखते है ! अटल जी के बहुत प्रिय रहे है ! शिवराज जी के हर अच्छे और बडे काम पर उनके आवास पर जाकर मिलकर बधायी देते रहे है ! रामचरित मानस स्पष्ट दर्शाता है रावण का भाई भिभिषण हो सकता है इसलिए बहन आप युवा होने के साथ साथ एक रेपुटेड आइडेन्टिटी भी रखती है इस लिए आप वह परोसिए जिससे देश एवम जनता के बीच positivity कायम हो विश्वास कायम हो ! उपरोक्त कमेन्ट के आधार पर मुझे किसी वाद या पार्टी से जोडकर मत देखना ! केवल कलम की एक ऐसी सँवाहक के रूप मे ही रहने देना जो पार्टी नही देश को केन्द्र मे रखकर लिखती है बेबाक !
https://www.facebook.com/100000916686853/posts/3184847604889098/
Comments
Post a Comment