बधाई रविश कुमार !
एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाने वाला रेमन मैगसेसे पुरस्कार इस वर्ष पत्रकारिता के लिए भारत की झोली मे !
निश्चित रूप से भारत के लिए एवम भारतीय हिन्दी पत्रकारिता और पत्रकार बिरादरी के लिए आज गर्व का दिन है क्योंकि भारतीय हिंदी पत्रकारिता के 30 मई 1826 से शुरू हुए उदन्त मार्तण्ड के सफर से लेकर आज की तारिख तक तमाम उतार - चढ़ाव का दौर देखने के बाद हिन्दी पत्रकारित को आखिर वह मुकाम हासिल हो ही गया जिसकी वह सच्चे मायने मे हकदार रही है ! दूरूहता और द्वन्द भरे परिवेश मे हिन्दी पत्रकारिता को इस मुकाम तक लाने के लिए सच के प्रति विश्वास को जिन्दा रखने के लिए TV समाचार जगत के हमारे भारतीय पत्रकार रविश कुमार को इस बार पत्रकारिता के क्षेत्र मे उनके विशेष योगदान के लिए एशिया का नोबेल सम्मान कहे जाने वाले इस रेमन मैगसेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है ! रविश कुमार को शुभकामना मिश्रित बधाई देते हुए विभांशु जोशी @Vibhanshu Joshi SmileyLive एवम पत्रकार भारद्वाज अर्चिता ने संयुक्त रूप से एक प्रयास किया है पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने एवम अपनी विशेष सेवा देने के लिए उत्सुक हमारे देश के वर्तमान युवाओं की जानकारी बढ़ाने हेतु यह बताने की कि यह रेमन मैगसेसे पुरस्कार क्या है ? और कब, क्योँ, किन्हे, किस - किस क्षेत्र मे दिया जाता ?
मित्रों आपको बताते चले कि यह रेमन मैगसेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है। इसे प्राय: एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। यह रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।
मैगसेसे पुरस्कार का इतिहास यह है कि : यह पुरस्कार न्यूयार्क स्थित "रॉकफेलर ब्रदर्स फण्ड" के ट्रस्टियों द्वारा सन् 1957 में स्थापित किया गया। फिलिपिन्स की सरकार की पूर्ण सहमति से वहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की स्मृति में यह पुरस्कार आरम्भ किया गया ताकि आम जनता की साहसपूर्वक सेवा, लोकतांत्रिक समाज में व्यावहारिक आदर्शवादिता एवं निर्मल सरकारी चरित्र के रूप मे दिए गए रेमन मैगसेसे की याद को एशियायी देशोँ सहित पूरी दुनिया मे जिन्दा रखा जा सके।
एशियायी देशोँ के योग्य व्यक्तियोँ को समाज के लिए किए गए उनके विशेष कार्य के लिए दिया जाने वाला रेमन मैगसेसे पुरस्कार जिन - जिन श्रेणियोँ मे दिया जाता है वह श्रेणियाँ इस प्रकार से है :
1: सरकारी सेवा (Government Service)
2: सार्वजनिक सेवा (Public Service)
3: सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
4: पत्रकारिता, साहित्य एव सृजनात्मक संचार कलाएँ (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
5: शान्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना (Peace and International Understanding)
6: उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)
*****************************************
कलम से :
विभांशु जोशी@VibhanshuJoshiSmileyLive.
पत्रकार भारद्वाज अर्चिता
02/08/2019
Comments
Post a Comment