बेटी घर से भाग गयी, बेटी घर से भाग गयी, की जगह, बेटी घर छोडकर चली गयी, जैसे शब्द का यहाँ प्रयोग किया जा सकता था ! कान पक गए है यह शब्द सुन - सुन कर ! ऐसा लग रहा है जैसे मीडिया जगत, एवम हमारा पुरूष वर्ग, सब अपनी टीआरपी के लिए एक साथ कौरव की भूमिका मे तैयार खडे हो गए हो आज समस्त स्त्री जाति के सम्मान का चीर हरण करने हेतु ! सोच रही हूँ की क्या यह वही आर्याव्रत का शेष अँश भाग है अर्ची जहाँ कभी जनक ने जाति जनित नही योग्यता को वरियता देने के लिए अपनी पुत्री का स्वयम्बर आयोजित किया था ? क्या यह वही भरतखण्डे है जहाँ देवी सावित्री के पिता ने बेटी सावित्री के विवाह योग्य होने पर अपने लिए वर की खोज स्वयम करने की छूट दी थी ? क्या यह वही भारत भूमि है जहाँ गिरधर के प्रेम मे मीरा ने रायदास को अपना गुरू मानकर रजवाडे के छद्म्मी सम्मान को भी लात मारकर गिरधर की नगरी की तरफ कूँच कर लिया था ? क्या यह वही हिन्दूभूमे है जहाँ स्वयम कभी नारायण ने योजना बना कर बहन सुभद्रा को पिता का घर छोडकर अपने प्रिय अर्जुन के साथ हस्तिनापुर की तरफ कूँच कर जाने मे सहयोग किया था ? ================== कलम से : भारद्वाज अर्चिता
बेटी घर से भाग गयी, बेटी घर से भाग गयी, की जगह,
बेटी घर छोडकर चली गयी, जैसे शब्द का यहाँ प्रयोग किया जा सकता था !
कान पक गए है यह शब्द सुन - सुन कर ! ऐसा लग रहा है जैसे मीडिया जगत, एवम हमारा पुरूष वर्ग, सब अपनी टीआरपी के लिए एक साथ कौरव की भूमिका मे तैयार खडे हो गए हो आज समस्त स्त्री जाति के सम्मान का चीर हरण करने हेतु ! सोच रही हूँ की क्या यह वही आर्याव्रत का शेष अँश भाग है अर्ची जहाँ कभी जनक ने जाति जनित नही योग्यता को वरियता देने के लिए अपनी पुत्री का स्वयम्बर आयोजित किया था ?
क्या यह वही भरतखण्डे है जहाँ देवी सावित्री के पिता ने बेटी सावित्री के विवाह योग्य होने पर अपने लिए वर की खोज स्वयम करने की छूट दी थी ?
क्या यह वही भारत भूमि है जहाँ गिरधर के प्रेम मे मीरा ने रायदास को अपना गुरू मानकर रजवाडे के छद्म्मी सम्मान को भी लात मारकर गिरधर की नगरी की तरफ कूँच कर लिया था ?
क्या यह वही हिन्दूभूमे है जहाँ स्वयम कभी नारायण ने योजना बना कर बहन सुभद्रा को पिता का घर छोडकर अपने प्रिय अर्जुन के साथ हस्तिनापुर की तरफ कूँच कर जाने मे सहयोग किया था ?
==================
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Comments
Post a Comment