मेरे जीवन मे गुरू के चेहरे कई है यथा : माता - पिता, बहन, आध्यात्मिक गुरू, विद्यार्थी जीवन के गुरू, मित्र गुरू, और नौकरी की दुनिया मे कलम के गुरू, मेरे उपरोक्त सभी गुरूओ की बडी भूमिका, बडा योगदान रहा है मेरे जीवन मे ! मै अपना आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानन्द जी को मानती हूँ ! स्वामी जी ने कहा है : “समय और परिस्थिति से बड़ा हमारा कोई गुरु नही होता है ” अत: स्वामी जी के साथ-साथ आज गुरूपूर्णिमा के अति पावन अवसर पर मेरे उपरोक्त सभी गुरू जनो को मेरे हृदय की अनंत गहराइयों से मेरा कोटि - कोटि प्रणाम् ! =============================== कलम से : भारद्वाज अर्चिता 16/07/2019
मेरे जीवन मे गुरू के चेहरे कई है यथा :
माता - पिता, बहन, आध्यात्मिक गुरू, विद्यार्थी जीवन के गुरू, मित्र गुरू, और नौकरी की दुनिया मे कलम के गुरू, मेरे उपरोक्त सभी गुरूओ की बडी भूमिका, बडा योगदान रहा है मेरे जीवन मे !
मै अपना आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानन्द जी को मानती हूँ ! स्वामी जी ने कहा है :
“समय और परिस्थिति से बड़ा हमारा कोई गुरु नही होता है ”
अत: स्वामी जी के साथ-साथ आज गुरूपूर्णिमा के अति पावन अवसर पर मेरे उपरोक्त सभी गुरू जनो को मेरे हृदय की अनंत गहराइयों से मेरा कोटि - कोटि प्रणाम् !
===============================
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
16/07/2019
Comments
Post a Comment