जौ की खिचड़ी रेसिपी सामग्री 1/2 कप धोकर सुखाए जौ 2 चम्मच मूंग दाल 2 चम्मच घी 1 चम्मच जीरा 1/2 कप कटा प्याज 1/2 कप कटा टमाटर 1/2 कप कटी शिमला मिर्च 1/2 कप मटर स्वादानुसार नमक बनाने का तरीका जौ,दाल को 2कप पानी के साथ कुकर में 2सीटी लगाकर पकालें ! कढाही मे घी,जीरा डाले, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च मटर भूने नमक डाले, खिचड़ी डाले 2'3मिनट पकाएं हराधनिया हरी मिर्च डाले
जौ की खिचड़ी रेसिपी
सामग्री
1/2 कप धोकर सुखाए जौ
2 चम्मच मूंग दाल
2 चम्मच घी
1 चम्मच जीरा
1/2 कप कटा प्याज
1/2 कप कटा टमाटर
1/2 कप कटी शिमला मिर्च
1/2 कप मटर
स्वादानुसार नमक
बनाने का तरीका
जौ,दाल को 2कप पानी के साथ कुकर में 2सीटी लगाकर पकालें !
कढाही मे घी,जीरा डाले, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च मटर भूने नमक डाले,
खिचड़ी डाले 2'3मिनट पकाएं
हराधनिया हरी मिर्च डाले
Comments
Post a Comment