कबीर ३
फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) ने पहले दिन 20.21 करोड़ से ओपनिग करते हुए 7 दिन मे 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ! कबीर सिंह' (Kabir Singh) फिल्म रिलीज के 7तवे दिन तक बॉक्स ऑफिस पर केवल युवाओ द्वारा देखी जाने वाली सबसे बिग एण्ड हिट फिल्म रही है ! अब तक 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने वाली इस फिल्म को युवाओ द्वारा देखने की उत्सुकता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म इस हफ्ते 134-135 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है !
फिल्म कबीर सिंह' ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है ! हालांकि फिल्म कबीर सिंह को समीक्षकों से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, इसके साथ ही कई जगह इस फिल्म का विरोध भी हुआ है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की मूवी 'कबीर सिंह' साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक इस फिल्म मे आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से युवा इतन चाव से इसको देख रहे है ?
Comments
Post a Comment