मैं और मेरी कलम मूलतः नारीवाद, पुरुषवाद या किसी अन्य तरह के अमानवीयवाद जैसी नाकारात्मक सोच एवम लेखन से कभी ग्रस्त नहीं रहे, न ही कभी रहूंगी,
हर मुद्दे पर निरपेक्ष भाव से बेबाक लिखती आ रही हूँ पर आप सब ने बीते इन 8 वर्ष मे मुझे और मेरे लिखे को जितना पढ़े हैं, समझे हैं, जाने हैं, उसके अनुसार एक बात से तो पूर्ण परिचित हो गए होंगे वह यह कि मैने जितनी गम्भीरता से बच्चों पर लिखा है, टीनएज युवाओं पर लिखा है, युवाओं पर लिखा है, शायद उतना किसी अन्य विषय या मुद्दे पर नही लिखा है, बताती चलूँ इसके पीछे वजह बस इतनी सी है की मै देश के भविष्य को तरजीह देती हूँ, देश मे नव निर्माण को तरजीह देती हूँ जो कि हमारे वर्तमान बच्चों से निर्मित होना है, तय होना है,
मै राष्ट्रनीधि, राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य, हमारे वर्तमान बच्चों को हर क्षेत्र में शक्ति सम्पन्न होते हुए, सशक्त एवं सफल होते हुए देखना चाहती हूँ ! मै आ कहना चाहती हूँ जिस देश मे बच्चों का बचपन, बच्चों का वर्तमान सुरक्षित नहीं होता है, लाख प्रयास के बाद भी उस देश का उज्वल भविष्य तय नही किया जा सकता !
गम्भीर चिन्ता का विषय है कि हमारे देश मे जिस प्रकार से रेप, बालात्कार की घटनाएँ अनवरत घटने लगी है, साथ ऐसी घटनाओ के आँकडो मे रोज जो इजाफा हो रहा है आखिर वह रूकने का नाम क्यो नही ले रहा है ? मित्रों महिलाएँ सुरक्षित नही है वर्ष 2012 तक केवल यह परेशान करने वाला विषय था पर 2012 के बाद बच्चों के साथ नित दुराचार की जो घटनाएँ सामने आईँ है वह मानवता को तो शर्मसार कर ही रही है हमारे पारिवारिक मूल्यों एवं नैतिक कर्तव्यों पर भी बडा प्रश्नचिह्न खडा कर रही है ! आज हमारे समाज मे निर्दोष बच्चों के साथ जो घटनाएँ घट रही है वह रूह तक को कपा देने वाली है क्योकि हमारे समाज मे एक वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष, चार वर्ष, पाँच वर्ष, छ: वर्ष की ट्विंकल, गुडिया, आसिफा , परी, लाली, लाडो, जैसी अबोध बेटियों के साथ - साथ इसी उम्र के हमारे वह मासू बच्चे राजा, राजू , गोलू, गुल्लू आसिफ, फैसल, जैसे जाने कितने अबोध मेल बच्चे भी हर वर्ष अप्राकृतिक दुष्कर्म के शिकार हो रहे हैं आज हमारे समाज मे केवल हमारी मासूम बेटियाँ ही नही हमारे इसी उम्र के मासूम बेटे भी अप्राकृतिक दुष्कर्म के शिकार हो रहे है जो कि वर्तमान समाजिक व्यवस्था पारिवारिक व्यवस्था एवम हमारी कानून व्यवस्था के लिए सोचनीय वषय बनता जा रहा है ! आजकल मै स्वयम सोचती हूँ आजादी के बाद 26 जनवरी वर्ष 1950 मे जो संविधान हमारे देश को मिला, जो संविधान हमारे देश मे लागू हुआ लागू होने के दिन से लगायत आज की तारीख तक उसका कितना अनुपालन हम सबने किया है ?
और कितनी अवहेलना हम सब करते आ रहे है ?
संविधान मे वर्णित नागरिक सुरक्षा संबन्धी अधिकार के तहत दण्ड व्यवस्था का जो अधिकार मिला है हमे आखिर उसके आधार पर हमे त्वरित न्याय क्यो नही मिल पा रहा ?
गम्भीर विषय यह भी है कि : जिस देश मे चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट 2012 “पोक्सो ( Pocso )एक्ट 2012 का प्रावधान कर दिया गया है जो की किशोरों के लिये स्पेशल कानून की एक बेहद सख्त व्यवस्था है उसके बावजूद बालात्कार जैसी घटना हमारे देश मे क्यो नही रूक रही है ! Pocso Act अमेरिका के संविधान से लिया गया मूल रूप से बालकों के प्रति होने वाले यौन अपराधों के प्रतिषेध हेतु दुनिया का सबसे सख्त कानून प्रावधान है, जिसका वर्ष 2012 मे पूरी सख्ती के साथ हमारे देश मे भी उपबंध कर दिया गया है !
Comments
Post a Comment