जिस देश मे चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट 2012
पोक्सो एक्ट 2012 ( Pocso Act 2012 ) का प्रावधान कर दिया गया है जो की किशोरों के लिये स्पेशल कानून की सख्त व्यवस्था है उसके बावजूद बालात्कार जैसी घटना क्यो नही रूक रही हमारे समाज मे ! Pocso Act अमेरिका के संविधान से लिया गया मूल रूप से बालकों के प्रति होने वाले यौन अपराधों के प्रतिषेध हेतु सबसे सख्त कानून का प्रावधान है, जिसका वर्ष 2012 मे पूरी सख्ती के साथ हमारे देश मे भी उपबंध कर दिया गया है !
Comments
Post a Comment