रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण की ज़िंदगी में कई "टेम्परेरी बॉयफ्रेंड" आये और गए, किन्तु दीपिका आजतक गाहे - बगाहे रणबीर से हुए ब्रेकअप और उससे मिले डिप्रेशन पर "खुलकर" बात करती हैं ,बकायदा रणबीर का नाम लेकर। यहाँ तक कि 'कॉफी विद करन' में दीपिका कहती हैं कि "रणबीर कपूर को कंडोम का प्रचार करना चाहिए" जिस पर करन जौहर दाँत निपोरते हैं। दीपिका का यह स्टेटमेंट और ब्रेकअप के यह स्यापा बहुत बोल्ड माना जाता है। मजेदार है कि बावजूद इसके दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ फिल्मों में,विज्ञापनों में काम करती हैं और रणबीर की अच्छी दोस्त बन उनकी निजी जिंदगी में भी घुंसी रहती है।किन्तु दीपिका के इस मैन्युपुलेटिव ,कैलकुलेटिव व्यवहार को "व्यवहारिक" माना जाता है।
रणबीर कपूर से महज 6 महीने के अफेयर और फिर ब्रेकअप के बाद सोनम कपूर खुले आम 'कॉफी विद करन' में रणबीर कपूर को "ममाज़ बॉय" कहकर उसकी सेक्स अपील तक का मखौल बनाती हैं पर यहाँ भी सोनम की बेहूदगी को बोल्डनेस माना जाता है। इसी 'कॉफी विद करन' में करीना कपूर और प्रियंका चौपड़ा शाहिद कपूर के साथ अपने प्रेम सम्बंधों के चलते शाहिद के साथ बिताएं पलों का खुलकर मजाक बनाती है और दाँत निपोर कर हँसती है। नेहा कक्कड़ तो आये दिन अपने प्रेमी का नाम लेकर भुक्का फाड के रोती हैं ,उनके फिल्मी अवसाद को भी लाखों लाइक्स और शेयर मिलते हैं!
किन्तु ऐश्वर्या से अपने ब्रेकअप के बरसों बाद विवेक ओबेरॉय एक मजाकिया ट्वीट शेयर कर देते है तो तमाशा खड़ा हो जाता है! विवेक को बेहूदा, बद्तमीज,क्लासलेस, बेशर्म,घटिया, मर्दवादी जाने क्या - क्या कहा जाता है। महिला आयोग का नोटिस आ जाता है,और विवेक को माफी माँगनी पड़ती है!
प्रेमी के साथ हुए ब्रेकअप के दर्द को बेचकर औरत आगे बढ़ जाती है, किन्तु ब्रेकअप से मिले दर्द पर बात करना भी पुरुष के लिए शर्मनाक है! वो तो आदमी है, उसे क्यों दर्द होगा? उसे क्यों तकलीफ होगी? वो क्यों अवसाद में जायेगा? ब्रेकअप पर आँसू बहाने का हक सिर्फ औरतों को है, आदमी को तो मजबूत दिखना होगा, भले ही अंदर ही अंदर टूट रहा हो पर बाहर से हर पल खुद को लापरवाह - बेपरवाह दिखाना होगा! क्योंकि मर्द के आँसुओं की कोई कीमत नहीं होती! यही वजह है कि निजी रिश्तों में भी अधिकांश पुरुष मैन्युपुलेशन करते हैं। प्रेमिका के समक्ष भावुकतावश कमजोर पड़ बिखर जाने से बेहतर उन्हें अड़ियल बन भाग जाना लगता है! समाज उन्हें इसी रूप में देखना चाहता है!
Comments
Post a Comment