माता जीजाबाई
( 2 )
जब किसी माँ जीजाबाई का सतत योगदान जुड़ता है तब जाकर दुनिया मे कोई बच्चा महाराज शिवाजी बनता है !
========
पुत्र जन्म के साथ ही पति द्वारा त्यागी गयी महान माँ जीजाबाई जिन्होने अपने पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज को बचपन मे हाथो की अंगुलियां पकड़कर जहाँ चलना सिखाया वही समय आने पर उन्ही हाथो मे तलवार पकडा कर तलवार बाजी मे पारँगत किया, एवम गोरिल्ला/छपेमार युद्ध के गुर बता कर सदी का महान अजेय योद्धा बना दिया ! माता जीजाबाई शिवाजी के लिए केवल माता ही नहीं बल्कि सच्ची मित्र,शुभचिन्तक और मार्गदर्शक भी थीं ! माता जीजाबाई का जीवन साहस और त्याग से भरा हुआ है, उन्होंने जीवन भर कठिनाइयों, विपरीत परिस्थितियों,का सामना किया किन्तु कभी धैर्य और आत्म शक्ति नही खोया सदैव ‘पुत्र ‘शिवाजी’ को राष्ट्र एवम समाज के कल्याण हेतु उदार बने रहने की सीख देते हुए युग नायक,महान योद्धा बनाने मे लगी रही! जीजाबाई का जन्म 12 जनवरी 1598 में बुलढाणा के जिले सिंदखेद मे हुआ था बहुत कम उम्र मे उनका विवाह ‘शहाजी भोसले’ के साथ कर दिया गया ! माता जीजाबाई के आठ बच्चे थे जिनमें 6 बेटियां और 2 बेटे थे जिनमे पुत्र शिवाजी महाराज माँ के सबसे निकट थे ! माता जीजीबाई को तलवार बाजी, घुणसवारी, एवम छापामार युद्ध मे महारत हासिल थी ! जीजाबाई के जीवन मे बडी त्रासदी यह हुई की बालक शिवाजी के जन्म के साथ ही पति शहाजी भोसले ने उन्हें त्याग दिया, वजह तुकाबाई के साथ शहाजी भोसले का दूसरा विवाह कर लेना था पर इस विकट परिस्थिति मे भी जीजाबाई अपनी दूरदर्शी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए एक सफल माता के रूप मे खुद को स्थापित किया और एक सक्षम योद्धा, सफल चरित्र के रूप में अपने पुत्र की एकल संरक्षक बनी, शिवाजी को हमेशा दुनिया भर के तमाम नायकों के वीरता की कहानी सुनाकर आदर्श नायक बनने हेतु प्रेरित करती रही ! साथ ही गुरू के रूप मे भी उन्होने युद्ध की हर विधा मे बेटे को निपुण बनाया, जब भी शिवा मुश्किल में आते माता जीजाबाई उनकी हर तरह की मदद के लिए खड़ी नज़र आती ! पिता के बिना पुत्र को ( बच्चों को ) बेहतर परवरिस देकर बड़ा करना एक माँ के लिए बहुत मुश्किल काम था उस दौर मे, किन्तु इस बड़ी चुनौती का डँटकर सामना करते हुए माता जीजाबाई ने बखूबी अपना दायित्व निभाया, जीजाबाई का एक किस्सा इतिहास के पन्नो मे ख़ासा मशहूर है “जब शिवाजी एक योद्धा के रुप में लय पकड रहे थे माता जीजाबाई ने एक दिन उन्हें अपने पास बुलाया और कहा बेटा तुम्हें सिंहगढ़ के ऊपर फहरते शत्रु के झंडे को उतार फेंकना है माता यहीं नहीं रूकी आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर तुम ऐसा करने में सफल नहीं हुए तो मै तुम्हे अपना बेटा नहीं समझूंगीं” माँ की बात सुनकर शिवाजी ने कहा, मां एक तो मुगलों की सेना काफी बड़ी है दूसरे हम अभी मजबूत स्थिति में नहीं आ पाए हैं ऐसे में उन पर इस समय विजय पाना अत्यंत कठिन कार्य है ! शिवाजी के यह शब्द माता को बाण के समान लगे, क्रोध भरे स्वर में माँ ने कहा शिवा तुम अपने दोनो हाथों में चूडियां पहन कर घर पर ही रहो मैं स्वयम सिंहगढ पर आक्रमण करूंगी और शत्रु के झंडे को उतार फेंकूँगी, मां के यह शब्द सुनकर शिवाजी लज्जीत हो गए और माफी मांगते हुए मां की भावनाओं के सम्मान हेतु तत्काल नानाजी से आक्रमण की तैयारी आरम्भ करने को कहा! योजनाबद्ध तरीके से सिंहगढ़ पर आक्रमण कर शिवाजी ने अपने साथ-साथ मराठा कुल के नाम अपनी प्रथम बड़ी जीत दर्ज किया !
सच कहा गया है बच्चा वही बनता है उसकी माँ उसे जो बनाना चाहती है ! विज्ञान मे वर्णित आनुवांशिकी का नियम भी इसकी पुष्टि करता है, अनुवंशिकी के नियमानुसार प्राकृतिक रूप से माँ के गुण बच्चे में स्वत: डाइवर्ट हो जाते हैं !
=======
कलम से :
@Vibhanshu Joshi SmileyLive
@पत्रकार भारद्वाज अर्चिता !
क्रमश:
Comments
Post a Comment