इतिहास के पन्नो मे रची बसी विश्व की वह 11 माएँ जिन्होने परिवेश - परिस्थिति के विरूद्ध जा कर अपने पुत्रो को पुत्रियो को सदी का महान चरित्र बना दिया !
( 1 )
पुत्र जन्म के साथ ही पति द्वारा त्यागी गयी वह महान माँ जीजाबाई : जिन्होने अपने पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज को बचपन मे हाथो की अंगुलियां पकड़कर चलना सिखाया और समय आने पर उन्ही हाथो मे तलवार पकडा कर तलवार बाजी मे पारँगत किया, एवम गोरिल्ला/छपेमार युद्ध के गुर बता कर सदी का महान अजेय योद्धा बना दिया !
जी हां मै बात कर रही हूँ छत्रपति शिवाजी महाराज की महान मां जीजाबाई की इतिहास के पन्नो मे झाँकने पर पता चलता हैं कि माता जीजाबाई शिवाजी के लिए केवल माता ही नहीं बल्कि उनकी सच्ची मित्र शुभचिन्तक और मार्गदर्शक भी थीं ! माता जीजाबाई का सारा जीवन केवल साहस और त्याग से भरा हुआ है ! उन्होंने जीवन भर कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों का सामना किया, किन्तु कभी धैर्य और आत्म शक्ति नही खोया सदैव ‘पुत्र ‘शिवाजी’ को राष्ट्र, समाज, जन कल्याण, के प्रति उदार बने रहने की सीख देते हुए युग नायक एवम महान योद्धा बनाने मे लगी रही !
जीजाबाई का जन्म 12 जनवरी 1598 में बुलढाणा के जिले सिंदखेद के निकट ‘ हुआ था ! बहुत कम उम्र मे उनका विवाह ‘शहाजी भोसले’ के साथ कर दिया गया ! माता जीजाबाई के आठ बच्चों थे जिनमें से 6 बेटियां और 2 बेटे थे जिनमे से एक पुत्र शिवाजी महाराज भी थे ! माता जीजीबाई देखने में जितनी सुंदर थीं… उतनी ही बुद्धिमान भी थी तलवार बाजी, घुणसवारी, एवम छापामार युद्ध मे महारत प्राप्त थी उन्हे ! माता जीजाबाई के जीवन की सबसे बडी त्रायदी यह हुई की बालक शिवाजी के जन्म के साथ ही पति शहाजी भोसले ने उन्हें त्याग दिया था ! वजह तुकाबाई के साथ शहाजी भोसले का दूसरा विवाह कर लेना था ! पर इस परिस्थिति मे भी माता ने हिम्मत से काम लिया अपनी दूरदर्शी सूझ बूझ का परिचय देते हुए वह शिवाजी के लिए बनीं प्रेरणा, एक सफल माता के साथ साथ वह एक सक्षम योद्धा और प्रशासक के रूप में जानी जाती थीं शौर्यता उनके रगों में भरी हुई थी एक माँ के रूप मे वह शिवाजी को हमेशा दुनिया भर के तमाम नायको की वीरता के किस्से सुनाकर उन्हें आदर्श नायक बनने हेतु प्रेरित करती रहती थीं ! एक गुरू के रूप मे उन्होने युद्ध की हर विधा मे बेटे शिवा को निपुण बनाया ! जब भी शिवाजी मुश्किल में आते, माता जीजाबाई उनकी हर तरह की मदद के लिए खड़ी नज़र आती । पिता के बिना पुत्र को ( बच्चो को ) बेहतर परवरिस देकर बड़ा करना एक माँ के लिए जितना मुश्किल काम आज की माँ के लिए है उससे कही मुश्किल काम था उस दौर मे । अपने लिए खडी इस बड़ी चुनौती का डँटकर सामना करते हुए माता जीजाबाई ने बखूबी अपना दायित्व निभाया ! समर्थ गुरु रामदास के साथ मिलकर शिवाजी के पालन-पोषण में खुद को पूरी तरह झोंक दिया था ! शिवाजी को शौर्यता का पाठ पढ़ाते वक्त जीजाबाई का एक किस्सा खासा मशहूर है ! जब शिवाजी एक योद्धा के रुप में लय पकड रहे थे, आकार ले रहे थे, तब जीजाबाई ने एक दिन उन्हें अपने पास बुलाया और कहा, बेटा तुम्हें सिंहगढ़ के ऊपर फहराते हुए विदेशी झंडे को किसी भी तरह से उतार फेंकना होगा माता यहीं नहीं रूकीं… आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर तुम ऐसा करने में सफल नहीं रहे तुम तो मै तुम्हे अपना बेटा नहीं समझूंगीं ! माँ की बात सुनकर शिवाजी ने कहा, मां एक तो मुगलों की सेना काफी बड़ी है दूसरे हम अभी मजबूत स्थिति में नहीं आ पाए हैं ऐसे में उन पर इस समय विजय पाना अत्यंत कठिन कार्य है ! शिवाजी के यह शब्द माता को बाण के समान आहत किए ! नाराज होकर उन्होंने क्रोध भरे सुर में कहा शिवा तुम अपने दोनो हाथों में चूडियां पहन कर घर पर ही रहो ! मैं खुद ही सिंहगढ पर आक्रमण करूंगी और उस विदेशी झंडे को उतार कर फेंक दूंगी ! मां का यह जवाब शिवाजी को हैरान कर देने वाला था, शिवा जी अत्यन्त लज्जीत हो चुके थे उन्होंने माफी मांगते हुए मां की भावनाओं का सम्मान किया और तत्काल नानाजी को बुलवा कर आक्रमण की तैयारी आरम्भ करने को कहा और योजनाबद्ध तरीके से सिंहगढ़ पर आक्रमण कर शिवाजी ने अपने साथ साथ अपने मराठा कुल के नाम बड़ी जीत दर्ज किया !
कहना सही होगा की इस दुनिया मे कोई भी बच्चा वही बनता है जो उसकी माँ उसे बनाना चाहती है ! विज्ञान मे वर्णित अनुवंशिकी का नियम भी इसे सत्ययापित करताहै अनुवंशिकी गुणो के आधार पर प्राकृतिक रूप से माँ के 75 प्रतिशत गुण बच्चे को मिल जाते है !
Comments
Post a Comment