Read Must

छोटे कपड़ों के मानक पर कामुकता,बालात्कार, एसिड अटैक, का बहाना؛ कितना सच कितना झूठ ?
=================================
मनोरोगी, तुच्छ सोच रोगी, विक्षिप्त, कामुक, psycho,
पुरुष, रेपिस्ट,अगर छोटे कपड़ेे पहनने वाली लड़कियों को ही देखकर कामुकता का, वासना का शिकार होते हैं और लड़कियों का रेप करते हैं तो फिर सवाल यह उठता है कि :
बुर्के मे कैद ,
सिर से पांव तक साड़ी मे ढकी - तुपी,
घर की चहारदीवारी में दुबकी - छिपी,
आंगन मे झाडू लगाती,
घर की सिढी चढती,
किचेन में रोटी सेकती ,
बालकनी की रस्सी पर धुले कपड़े डालतीे-सुखाती, 
सिनेमा हॉल में सिनेमा देखती,
पार्क में jogging ( जॉगिंग ) करती, टहलती,
कालेज यूनिफार्म पहनीे पीठ पर कालेज बैग लादी,
बस, गाड़ी, हवाई जहाज, मेट्रो में सफर करती,
माथ ढके मंदिर की देहरी पर पैर धरती ,
खेत - खलिहान में काम करती, मजदूरी करती गरीब बेटी,
कानून की मोटी - मोटी किताबें पढ़ कर न्यायालय में औरो को न्याय दिलाती न्याय की, फर्ज की प्रतीक काली कोट धारण करने वाली वकील, एवम जज,
दफ्तर मे बैठी क्लास एवन अधिकारी,
स्कूल कालेज मे सिविलाइज्ड इंडियन ड्रेस पहनकर पढाती रीडर / शिक्षिका, आदि को देखकर क्यों कामवासना जाग जाती है पुरुषो में ??
हर तरह से बडे कपडे मे ढकी - तुपी - छुपी इन उपरोक्त लड़कियों,महिलाओं,बेटियो का क्यो होता है बालात्कार ? क्यो कामुक प्रताड़ना का शिकार बनाया जाता है इन्हे .??
संकीर्ण विमार मानसिकता, भ्रष्ट सोच, चारित्रिक क्षय, एवम दरिन्दगी बरपाती कामुकता को छोटे कपड़ो की दुहाई देकर खुला छोड़ देना ही सबसे बड़ी लापरवाही है,   जघन्य उदासिनता है !
मां के गर्भ से लगायत घर की देहरी, मंदिर - मस्जिद - मदरसा - मक़तब - विद्यालय, कदम-कदम पर हर तरफ एक लड़की का, एक महिला का, हमारी बेटियो का अस्तित्व आज अशुरक्षित है, उसका बालात् बालात्कार हो रहा है, उसपर एसिड अटैक किया जा रहा है, यहाँ तक की अब सोशल मीडिया के कुछ श्रोतों पर हमारी बहन बेटियों की फर्जी आई०डी जनरेट करके उनकी तस्वीर के साथ गलत प्रयोग भी किया जा रहा है जो कि अपने आप मे बालात्कार जितना ही जघन्य अपराध है !
मै पूछना चाहती हूँ आखिर इन बालात् बालात्कार का वास्तविक दोषी कौन है और उसको कानून का कोई भय क्यो नही है ???
पुरूष के परफ्यूम, सेविंग क्रीम, अण्डर गारमेंट्स, बाईक, साबुन, तेल, हेयर कलर, जूते मोजे तक के लिए बिकनी पहनी अर्धनग्न लडकियों माडलो को विज्ञापन में उतारना क्यों जरूरी होता है ??
पुरूषों की आम बात - चित में भी हमारी मां, बहन और बेटियों को सम्बोधित करके अपमान जनक गाली क्यों दी जाती है ?
क्यो इस्तेमाल की जाती है आधी आबादी के प्रति स्तरहीन बोल चाल की भाषा .????
मेरी सोच के हिसाब से तो अर्चिता किसी रेपिस्ट की, बेगुनाह बेटियो पर एसिड अटैक करने वालो की कोई जाति, कोई धर्म, कोई पार्टी, कोई रीति - नीति ही नही होती, एक रेपिस्ट؛ केवल रेपिस्ट होता है, एसिड अटैक करने वाला राक्षस चरित्र चेहरा केवल असामाजिक होता है ! अत: वह चाहे विश्व के किसी भी कोने से सम्बंधित हो किसी भी जाति - धर्म से हो उसकी सजा केवल फांसी ही होनी चाहिए इससे कमतर कोई और सजा होनी ही नही चाहिए उसके लिए वह भी बिना विलम्ब के !
जब तक ऐसा होगा नही भारत लगायत विश्व के किसी भी देश में बेगुनाह लड़कियों, बेगुनाह महिलाओं, बेगुनाह बेटियों की स्थायी सुरक्षा तय नही की जा सकती ।
================================
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
स्तम्भकार/पत्रकार/लेखिका/
समीक्षक/स्वतंत्र टिप्पणीकार

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता