सुषमा स्वराज

Valentine’s Day: सुषमा स्‍वराज की प्रेम कहानी, जिनका जन्‍मदिन भी है आज !

हरियाणा की बेटी, जिसने लव मैरिज की
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज 14 फरवरी 2019 को अपना जन्‍मदिन भी मना रही हैं और वेलेंटाइन्‍स डे भी। मध्य प्रदेश की विदिशा से सांसद सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ है। सुषमा स्‍वराज जितनी शानदार, बेबाक और जबरदस्‍त राजनेता और मंत्री हैं, उससे कहीं संजीदा इंसान भी। सुषमा स्‍वराज के निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। दिलचस्‍प बात यह है कि सुषमा स्‍वराज ने भी लव मैरिज की है। उनके पति का नाम स्‍वराज कौशल है और दोनों का प्‍यार कॉलेज के दिनों में ही परवान चढ़ा था।

देश का सबसे युवा एडवोकेट जनरल

बीजेपी की तेज-तर्रार और लोकप्रिय नेता सुषमा स्वराज ने 13 जुलाई 1975 को शादी की थी। उनके पति स्‍वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं। उन्‍हें महज 34 साल की उम्र में देश के सबसे युवा एडवोकेट जनरल बनने का गौरव प्राप्‍त है। वह 37 साल की उम्र में ही मिजोरम के गर्वनर (1990-1993) भी बने थे।

कॉलेज में शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

बताया जाता है कि सुषमा स्‍वराज और स्‍वराज कौशल की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई थी। सुषमा और स्वराज कौशल की मुलाकात कानून की पढ़ाई के दौरान हुई थी। वह खुद भी सुप्रीम कोर्ट की वकील रह चुकी हैं। खैर, पंजाब यूनिवर्सिटी के चंडीगढ़ लॉ डिपार्टमेंट में सुषमा और स्‍वराज कौशन की मुलाकात हुई थी। यहीं दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, हर प्रेम कहानी की तरह इनकी प्रेम कहानी भी इतनी सरल नहीं थी।

शादी के ख‍िलाफ थे परिवार वाले

प्रेम विवाह के लिए दोनों को ही खूब पापड़ बेलने पड़े थे। अपने-अपने परिवार वालों को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पेरशानियों और तनाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब सुषमा ने प्रेम विवाह किया था, तब हरियाणा की किसी लड़की के लिए विवाह तो दूर, प्रेम करने के लिए सोचना भी बड़ी बात थी। 25 साल की उम्र में हरियाणा में कैबिनेट मंत्री बनने वाली सुषमा ने यह साहस किया और फिर शादी की।

बेटी बांसुरी भी है वकील

सुषमा स्‍वराज और स्‍वराज कौशल की एक बेटी है बांसुरी। वह ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और वकालत कर रही हैं। सषमा स्‍वराज के पति स्‍वराज कौशल 1998-2004 तक हरियाणा से राज्‍यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

एनसीसी में रह चुकी हैं सुषमा स्‍वराज

सुषमा स्वराज स्‍कूल के दिनों में एनसीसी से भी जुड़ी रही हैं। वह कई भाषाएं जानती हैं। खासकर उनकी बेबाक हिंदी संसद से लेकर यूनाइटेड नेशन तक दिल जीत लेती है।

जब स्‍वराज कौशल ने कहा- थैंक्‍यू मैडम

बीते दिनों जब सुषमा स्‍वराज ने यह कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, तो राजनीतिक हलचल तेज हो गई। लेकिन उनके इस फैसले पर पति स्‍वराज कौशल ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने तब कहा, ‘मुझे याद है एक समय मिल्खा सिंह को भी रुकना पड़ा था। यह दौड़ 1977 से शुरू हुई थी। इसे अब 41 साल हो गए हैं। आप अब तक 11 चुनाव लड़ चुकी हैं। सिर्फ दो बार 1991 और 2004 में आप चुनाव नहीं लड़ी थीं, क्योंकि पार्टी ने आपको चुनावी मैदान में नहीं उतरने दिया। मैं पिछले 46 सालों से आपके पीछे भाग रहा हूं। अब मैं 19 साल का नहीं हूं। थैंक्‍यू मैडम।’

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता