महिला दिवस 8 मार्च 2019 के अवसर पर देश की कामयाब बेटी IPS इल्मा अफरोज का एक साक्षात्कार
देश की करोडो युवा बेटियों के लिए ।
प्रश्न 1 :
नमस्कार :
अपना पूरा नाम, माता - पिता के नाम के साथ बताएँ, एवम वर्तमान मे कहाँ पोस्टेड है आप यह भी बताएँ ?
प्रश्न 2 : मुरादाबाद के एक छोटे से गाँव, गाँव के तमाम प्राथमिक अभाव और आर्थिक परेशानी के बावजूद देश के आखिरी व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली बेटी इल्मा अफरोज ने कैसे तय किया दिल्ली से लेकर oxford, एवम न्यूयार्क, तक का अपना सफर कितनी दिक्कतो का सामना कितने साहस के साथ करना पडा ?
प्रश्न 3 :
शून्य पर खडी होकर कामयाबी का आसमान तय करने तक आपके इस साहस के केन्द्र मे कौन रहा आपका प्रेरणा श्रोत ?
प्रश्न 4:
न्यूयार्क मे एक अच्छी नौकरी थी, बडा पैकेज था, NRI की मुहर भी लगी थी आपके नाम के साथ फिर वह कौन सा सपना था जो भारत की इस जीवट बेटी को भारत की धरती पर वापस बुला लिया और मजबूर कर दिया IPS बनकर एक नयी इबारत लिख देने को, एक ऐसी इबारत जो आज प्रेरणा बन गयी है देश की उन करोडो युवा बेटियों के लिए जो आज की डेट मे हजार अभाव को नकार कर तैयार खडी है अपनी सफलता की कहानी लिखने को ??
प्रश्न 5 : इस महिला दिवस 8 मार्च 2019 पर मेरे इस लेख के माध्यय से देश की हमारी वर्मान संघर्षरत बेटियों को क्या मैसेज देना चाहती है आप ?
प्रश्न :
हमारी युवा बेटियों के लिए सफलता के कुछ मन्त्र IPS इल्मा अफरोज के शब्दों में ?
===============================
आभार सहित :
भारद्वाज अर्चिता
स्तम्भकार/पत्रकार/लेखिका/
समीक्षक/स्वतंत्र टिप्पणीकार/
मोबाईल नम्बर : 09919353106
समय : 9.15 pm
Date : 06/03/2019
Comments
Post a Comment