नयनाभिराम अप्रतिम दृश्य, बर्फ ढंकी चोटियां, कलकल बहता पानी, हरी भरी घाटियां , बला की खूबसूरत और कमाल के स्क्रीन प्रेजेंस वाली हिरोईन, सुदर्शन, प्रतिभाशाली हीरो, उम्दा सहकलाकार (विलेन को छोड़कर ) सब टांय टांय फिस्स हो जाते हैं, अगर फ़िल्म में कहानी और निर्देशन के नाम पर चूँ चूँ का मुरब्बा हो। मैं जब गाँव में थी, बड़ा अफ़सोस हो रहा था, 'केदारनाथ ' जैसी फ़िल्म मिस हो रही है।(रॉक ऑन एवं 'काई पो चे' के निर्देशक से उम्मीदें भी बहुत थीं )हमारी मित्र मंडली में से कोई फ़िल्म के विषय में लिख भी नहीं रहा था ।मेरा मन हुआ एक स्टेटस ही लिख दूँ, 'कोई केदारनाथ फ़िल्म नहीं देख रहा क्या ??' । पर मैं, धान-पुआल-गोभी अपडेट करने में ज्यादा व्यस्त थी 😊। अब समझ आ रहा अव्वल देखी नहीं होगी,देखी भी होगी तो कुछ लिखने लायक मिला ही नहीं,इसीलिए चुप्पी मार गए होंगे।कितनी ही बातें बिल्कुल गले नहीं उतरतीं।पहाड़ों में जन्मी पली लड़की, मध्यांतर तक हीरो के पिट्ठू पर सवार हो पहाड़ चढ़ती-उतरती रहती है 😲 हमें भी देखने का ज्यादा अफसोस नहीं हुआ। शॉपिंग के लिए गई थी और मूवी की टिकट मिल गई वो भी PVR के हिसाब से बहुत कम मूल्य में। अचानक बना कोई भी प्लान अच्छा ही लगता है 😊 वैसे 'सारा अली खान ' को अच्छी फिल्में मिलनी चाहिएं। अपने माता-पिता-दादी-बुआ सबसे ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली लगती हैं।'सिम्बा' मुझे देखना गवारा नहीं पर फ़िल्म खूब चले और सारा को फिल्में और मिलें 👍
नयनाभिराम अप्रतिम दृश्य, बर्फ ढंकी चोटियां, कलकल बहता पानी, हरी भरी घाटियां , बला की खूबसूरत और कमाल के स्क्रीन प्रेजेंस वाली हिरोईन, सुदर्शन, प्रतिभाशाली हीरो, उम्दा सहकलाकार (विलेन को छोड़कर ) सब टांय टांय फिस्स हो जाते हैं, अगर फ़िल्म में कहानी और निर्देशन के नाम पर चूँ चूँ का मुरब्बा हो।
मैं जब गाँव में थी, बड़ा अफ़सोस हो रहा था, 'केदारनाथ ' जैसी फ़िल्म मिस हो रही है।(रॉक ऑन एवं 'काई पो चे' के निर्देशक से उम्मीदें भी बहुत थीं )हमारी मित्र मंडली में से कोई फ़िल्म के विषय में लिख भी नहीं रहा था ।मेरा मन हुआ एक स्टेटस ही लिख दूँ, 'कोई केदारनाथ फ़िल्म नहीं देख रहा क्या ??' । पर मैं, धान-पुआल-गोभी अपडेट करने में ज्यादा व्यस्त थी 😊। अब समझ आ रहा अव्वल देखी नहीं होगी,देखी भी होगी तो कुछ लिखने लायक मिला ही नहीं,इसीलिए चुप्पी मार गए होंगे।कितनी ही बातें बिल्कुल गले नहीं उतरतीं।पहाड़ों में जन्मी पली लड़की, मध्यांतर तक हीरो के पिट्ठू पर सवार हो पहाड़ चढ़ती-उतरती रहती है 😲
हमें भी देखने का ज्यादा अफसोस नहीं हुआ। शॉपिंग के लिए गई थी और मूवी की टिकट मिल गई वो भी PVR के हिसाब से बहुत कम मूल्य में। अचानक बना कोई भी प्लान अच्छा ही लगता है 😊
वैसे 'सारा अली खान ' को अच्छी फिल्में मिलनी चाहिएं। अपने माता-पिता-दादी-बुआ सबसे ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली लगती हैं।'सिम्बा' मुझे देखना गवारा नहीं पर फ़िल्म खूब चले और सारा को फिल्में और मिलें 👍
Comments
Post a Comment