सुनो बड़ी आंखों वाले लड़के : Happy Birthday. All time My Favourite Hero “सलमान खान” के जन्मदिन पर बचपन की एक घटना का ज़िक्र कर रही हूँ, !
सुनो बड़ी आंखों वाले लड़के : Happy Birthday.
All time My Favourite Hero “सलमान खान” के जन्मदिन पर बचपन की एक घटना का ज़िक्र कर रही हूँ,
==================================
1989 में मैने प्यार किया फिल्म आई थी उस वक्त़ मै भारद्वाज अर्चिता यही कोई शायद प्रथम् या सेकेण्ड क्लास में पढ़ रही होऊंगी ?? ठीक-ठीक कुछ भी याद नहीं सिवाय इसके की इस फिल्म का हीरो एक बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का था और वह बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का तभी से मेरा पसंदीदा हीरो हैं .........!
स्कूल, काॅलेज, नौकरी, समय के साथ बहुत सारी चीज़ें बदलती गईं ...पर...मेरी पसंद वाला Hero हमेशा वह बड़ी आंखों वाला लड़का ही रहा Evergreen Versatile बड़ी आंखों वाला वह लड़का,
आप सब कह सकते हैं "जब अभी पेंसिल, पेन, पकड़ना ही सीखा था मेरे उन नन्हे मासूम हाथों ने जिनसे आज मैं यह संस्मरण लिख रही हूं उस नर्सरी उम्र में ही इन आंखों ने एक सूरत Catch किया था बड़ी आंखों वाले लड़के की सूरत : उस लड़के के प्रति मेरा यह क्रश केवल उसकी बड़ी - बड़ी आंखों की वजह से हुआ था ! बैगी पैंट, ढिली-ढाली शर्ट, हाथ मे बैडमिंटन के रैकेट, सिर पर आड़ी तिरछी टोपी अहा वही सूरत तो जो आज भी ज्यों की त्यों बसी है मेरे जेहन मे जरा भी धुँधलाई नहीं विल्कुल साफ़ -साफ़ उजली उजली यह गीत गुनगुनाती हुई ...
" आजा साम होने आई, मौसम ने ली अंगडाई "
सलमान खान के प्रति बचपन मे मेरा क्रश कैसा था उसके लिए आईए लिए चलती हूँ आप सबको अपने बचपन की एक घटना पर ! बिल्कुल परछाईं सी बचपन की एक घटना याद आ रही है मेरे एक पारिवारिक मेहमान यही कोई 18 साल के आस पास उम्र रही होगी उनकी जो कि रिश्ते में मेरे भांजे लगते हैं पर उम्र में 13 वर्ष मुझसे बड़े है ( मेरे बड़े पापा के नवासे ) उस वक्त़ अपनी छुट्टी बिताने अपने घर लखनऊ से अपने ननिहाल याने-की - गोरखपुर हमारे घर आए थे साथ मे लाए थे सलमान खान और भाग्यश्री की फोटो प्रिन्ट एक पेन और पर्स, मेरा बालमन ललच गया उनकी उस समपत्ति पर और मौक़ा लगते ही उनकी वह Awesome पेन, उनका वह awesome पर्स उठा लिया, यों कहिए चुरा लिया मैने ! उनके पर्स का सारा पैसा, सारे पेपर,उसमें अंदर रखी उन रश्तेदार की अपनी फोटो सब कुछ उनके बेड पर पर्स से निकाल कर रख दिया ( संतौ कौ सिकरी सो का कम ) मुझे तो बस भाग्य श्री के साथ उस बड़ी आंखों वाले लड़के की फोटो लगी पेन चाहिए थी, पर्स चाहिए था, हां जी उसी लड़के की जिसे मैने कुछ रोज पहले “मैने प्यार किया” फिल्म मे ओपेन जीप को बेलौस मस्ती के साथ चलाते हुए देखा था खैर रिश्तेदार महोदय का वह पर्स और वह पेन चुराकर उसे अपने साथ लेकर बडी मा के पास रात में खुशी खुशी अर्ची सो गई पर सुबह उठी तो वह awesome पर्स-पेन मेरे आस-पास मुझे नहीं मिला मेरी तो हालत खराब ओह बड़ी आंखों वाले लड़के अरे तुमसे तो अब एक एक पल का विछोह बहुत भारी हो रहा था मेरे लिए ! शायद उस वक्त़ मुझे पत्रकारिता के वह 5 W और 1 H जिसे युवा अवस्था में पढायी के समय जानने-समझने का अवसर मिला वह सबके सब उस दिन अनायास ही कौंध गए थे मेरे छोटे बालपन वाले दिमाग में :
कब ...? कौन..? कहां...? क्यों...? कैसे...? बड़ी आंखों वाले लड़के की फोटो वाली पेन, पर्स, उसके वास्तविक मालिक के हवाले कर दिया ....????????
पर वह अर्ची जिसे हद से ज्यादे चुप रहने कम बोलने की वजह से घर मे दादी द्वारा गूंगी पोती का खिताब मिला था और बाकी घर वाले घाघ कहते थे कम बोलती जरूर थी बचपन में पर सस्ते मे हार मानने वाली लडकी नही थी ??
आखिरकार अपने मजबूत हथियार का इस्तेमाल किया गया अर्ची द्वारा फिर तो... जो रोना .... जो रोना...जो रोना... आरम्भ हुआ की अर्ची घंटों रोई ... इतना रोई कि :
मेरे भांजे महोदय ने अपनी वह अजीज प्रापर्टी थक हार कर मुझे सौंप दिया “यह कहते हुए मेरी छोटी मासी यह सब तो मै लाया ही तेरे लिए था बिल्कुल तेरे लिए, चल अब चुप हो जा मेरी जिद्दी मासी .... उस दिन वह मन माफिक प्रापर्टी जो मिल गई मुझे फिर तो उस एक दिन से आज की तारीख़ तक वह बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का मेरा पसंदीदा हीरो ऐसे बना.... ऐसे बना की अब तक उसका दूसरा आॅप्सन, दूसरा विकल्प कोई और नही है मेरी नजर में ....!
फिलहाल मै हूँ तो चुप-चुप रहने वाली शान्त फकीर स्वभाव वाली लडकी फिल्में कम ही देख पाती हूं यही कोई साल - दो साल के अंतराल पर बामुश्किल एक फिल्म, पर उस बड़ी आंखों वाले लड़के की फिल्में आज भी देखती हूं ! जब भी उस बड़ी आंखों लड़के की कोई अच्छी फिल्म आती है जरूर देखती हूं।
आज उस बड़ी आंखों वाले लड़के का जन्मदिन है उसके जन्म दिन पर उसकी लम्बी उम्र ,उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ही ईश्वर से यह भी कामना है कि अगले 100 साल तक वह लड़का यूं ही बड़ी आंखों वाला दबंग Evergreen Versatile हीरो बना रहे । ईश्वर से यह भी कामना करती हूं कि : जल्द ही उसे उसके सपनों की वह लडकी मिल जाए जिसे पाकर वह बड़ी आंखों वाला लडका गा उठे :
" मेरे रंग में रंगने वाली
परी है तूं ....
या है ...परियों की रानी ..???"
==================================
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
27/12/2018
Comments
Post a Comment