सुनो बड़ी आंखों वाले लड़के : Happy Birthday. All time My Favourite Hero “सलमान खान” के जन्मदिन पर बचपन की एक घटना का ज़िक्र कर रही हूँ, !

सुनो बड़ी आंखों वाले लड़के : Happy  Birthday.
All time My Favourite Hero “सलमान खान” के जन्मदिन पर बचपन की एक घटना का ज़िक्र कर रही हूँ,
==================================

1989 में मैने प्यार किया फिल्म आई थी उस वक्त़ मै भारद्वाज अर्चिता यही कोई शायद प्रथम् या सेकेण्ड क्लास में पढ़ रही होऊंगी ?? ठीक-ठीक कुछ भी याद नहीं सिवाय इसके की इस फिल्म का हीरो एक बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का था और वह बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का तभी से मेरा पसंदीदा हीरो हैं .........!
स्कूल, काॅलेज, नौकरी, समय के साथ बहुत सारी चीज़ें बदलती गईं ...पर...मेरी पसंद वाला Hero हमेशा वह बड़ी आंखों वाला लड़का ही रहा Evergreen Versatile बड़ी आंखों वाला वह लड़का,
आप सब कह सकते हैं "जब अभी पेंसिल, पेन, पकड़ना ही सीखा था मेरे उन नन्हे मासूम हाथों ने जिनसे आज मैं यह संस्मरण लिख रही हूं उस नर्सरी उम्र में ही इन आंखों ने एक सूरत Catch किया था बड़ी आंखों वाले लड़के की सूरत : उस लड़के के प्रति मेरा यह क्रश केवल उसकी बड़ी - बड़ी आंखों की वजह से हुआ था ! बैगी पैंट, ढिली-ढाली शर्ट, हाथ मे बैडमिंटन के रैकेट, सिर पर आड़ी तिरछी टोपी अहा वही सूरत तो जो आज भी ज्यों की त्यों बसी है मेरे जेहन मे जरा भी धुँधलाई नहीं विल्कुल साफ़ -साफ़ उजली उजली यह गीत गुनगुनाती हुई ...

    " आजा साम होने आई, मौसम ने ली अंगडाई "

सलमान खान के प्रति बचपन मे मेरा क्रश कैसा था उसके लिए आईए लिए चलती हूँ आप सबको अपने बचपन की एक घटना पर ! बिल्कुल परछाईं सी बचपन की एक घटना याद आ रही है मेरे एक पारिवारिक मेहमान यही कोई 18 साल के आस पास उम्र रही होगी उनकी जो कि रिश्ते में मेरे भांजे लगते हैं पर उम्र में 13 वर्ष मुझसे बड़े है ( मेरे बड़े पापा के नवासे ) उस वक्त़ अपनी छुट्टी बिताने अपने घर लखनऊ से अपने ननिहाल याने-की - गोरखपुर हमारे घर आए थे साथ मे लाए थे सलमान खान और भाग्यश्री की फोटो प्रिन्ट एक पेन और पर्स, मेरा बालमन ललच गया उनकी उस समपत्ति पर और मौक़ा लगते ही उनकी वह Awesome पेन, उनका वह awesome  पर्स उठा लिया, यों कहिए चुरा लिया मैने ! उनके पर्स का सारा पैसा, सारे पेपर,उसमें अंदर रखी उन रश्तेदार की अपनी फोटो सब कुछ उनके बेड पर पर्स से निकाल कर रख दिया ( संतौ कौ सिकरी सो का कम ) मुझे तो बस भाग्य श्री के साथ उस बड़ी आंखों वाले लड़के की फोटो लगी पेन चाहिए थी, पर्स चाहिए था, हां जी उसी लड़के की जिसे मैने कुछ रोज पहले “मैने प्यार किया” फिल्म मे ओपेन जीप को बेलौस मस्ती के साथ चलाते हुए देखा था खैर रिश्तेदार महोदय का वह पर्स और वह पेन चुराकर उसे अपने साथ लेकर बडी मा के पास रात में खुशी खुशी अर्ची सो गई पर सुबह उठी तो वह awesome पर्स-पेन मेरे आस-पास मुझे नहीं मिला मेरी तो हालत खराब ओह बड़ी आंखों वाले लड़के अरे तुमसे तो अब एक एक पल का विछोह बहुत भारी हो रहा था मेरे लिए ! शायद उस वक्त़ मुझे पत्रकारिता के वह 5 W और 1 H जिसे युवा अवस्था में पढायी के समय जानने-समझने का अवसर मिला वह सबके सब उस दिन अनायास ही कौंध गए थे मेरे छोटे बालपन वाले दिमाग में :
कब ...? कौन..? कहां...? क्यों...?  कैसे...? बड़ी आंखों वाले लड़के की फोटो वाली पेन, पर्स, उसके वास्तविक मालिक के  हवाले कर दिया ....???????? 
पर वह अर्ची जिसे हद से ज्यादे चुप रहने कम बोलने की वजह से घर मे दादी द्वारा गूंगी पोती का खिताब मिला था और बाकी घर वाले घाघ कहते थे कम बोलती जरूर थी बचपन में पर सस्ते मे हार मानने वाली लडकी नही थी ??
आखिरकार अपने मजबूत हथियार का इस्तेमाल किया गया अर्ची द्वारा फिर तो... जो रोना .... जो रोना...जो रोना... आरम्भ हुआ की अर्ची घंटों रोई ... इतना रोई कि :
मेरे भांजे महोदय ने अपनी वह अजीज प्रापर्टी थक हार कर मुझे सौंप दिया “यह कहते हुए मेरी छोटी मासी यह सब तो मै लाया ही तेरे लिए था बिल्कुल तेरे लिए, चल अब चुप हो जा मेरी जिद्दी मासी .... उस दिन वह मन माफिक प्रापर्टी जो मिल गई मुझे फिर तो उस एक दिन  से आज की तारीख़ तक वह बड़ी - बड़ी आंखों वाला लड़का मेरा पसंदीदा हीरो ऐसे बना.... ऐसे बना की अब तक उसका दूसरा आॅप्सन, दूसरा विकल्प कोई और नही है मेरी नजर में ....!
फिलहाल मै हूँ तो चुप-चुप रहने वाली शान्त फकीर स्वभाव वाली लडकी फिल्में कम ही देख पाती हूं यही कोई साल - दो साल के अंतराल पर बामुश्किल एक  फिल्म, पर उस बड़ी आंखों वाले लड़के की फिल्में आज भी देखती हूं ! जब भी उस बड़ी आंखों लड़के की कोई अच्छी फिल्म आती है जरूर देखती हूं।
आज उस बड़ी आंखों वाले लड़के का जन्मदिन है उसके जन्म दिन पर उसकी लम्बी उम्र ,उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ही ईश्वर से यह भी कामना है कि अगले 100 साल तक वह लड़का यूं ही बड़ी आंखों वाला दबंग Evergreen Versatile हीरो बना रहे । ईश्वर से यह भी कामना करती हूं कि : जल्द ही उसे उसके सपनों की वह लडकी मिल जाए जिसे पाकर वह बड़ी आंखों वाला लडका गा उठे :

                   " मेरे रंग में रंगने वाली
                           परी है तूं ....
                 या है ...परियों की रानी ..???"
==================================

कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
27/12/2018

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता