25 दिसम्बर का दिन भारत के इतिहास मे सदैव दो शलाका महापुरुषो के जन्म दिन की तारीख के रूप में अंकित है 25 दिसम्बर 1861 भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिन है, एवम 25 दिसम्बर 1924 भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिन है ! श्री महामना और श्री अटल जी हमारे भारत देश के लिए दो ऐसे सांता क्लॉज़ साबित हुए जिनके द्वारा मिले गिफ्ट के रूप मे भारत को उदार शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ उदारीकरण की नीति मिली और दुनिया के लिए प्रथम बार भारत ने उदारीकरण का द्वार खोला ! बनारस का हिन्दू विश्वविद्यालय महामना के अथक प्रयास से भारत को मिला वह गिफ्ट है जो महामना के पूर्व एवम महामना के बाद कभी कोई सांता क्लॉज़ किसी को नही दिया होगा इस विश्व मे ! इसी प्रकार प्रथम् बार जब अटल जी ने उदारी करण की नीति लागू करते हुए दुनिया के साथ भारत को तरक्की के लिए खडा किया वह दिन भी भारत के इतिहास का अनमोल दिन था क्योकि उदारी करण की नीति हमारे भारत देश के लिए किसी सांता क्लॉज़ के गिफ्ट से कही ज्यादा अनमोल गिफ्ट थी ! भारत के उपरोक्त दोनो महान सांता क्लॉज़ को आज उनके जन्मदिन पर देश की इस बेटी का शत-शत प्रणाम कोटि-कोटि नमन, यह बेटी आशा करती है हमारे भारतीय नक्षत्र के यह दो अखण्ड प्रदिप्त आयुष्मान भास्कर अखिल ब्रहमाण्ड मे भारत को अखण्ड काल तक प्रकाशित करते रहेंगे हम सब के प्रेरणास्रोत बनकर !! युग पुरूष तुम्हे विनम्र प्रणाम् ! साभार : भारद्वाज अर्चिता 25/12/2018
25 दिसम्बर का दिन भारत के इतिहास मे सदैव दो शलाका महापुरुषो के जन्म दिन की तारीख के रूप में अंकित है 25 दिसम्बर 1861 भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिन है, एवम 25 दिसम्बर 1924 भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिन है !
श्री महामना और श्री अटल जी हमारे भारत देश के लिए दो ऐसे सांता क्लॉज़ साबित हुए जिनके द्वारा मिले गिफ्ट के रूप मे भारत को उदार शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ उदारीकरण की नीति मिली और दुनिया के लिए प्रथम बार भारत ने उदारीकरण का द्वार खोला ! बनारस का हिन्दू विश्वविद्यालय महामना के अथक प्रयास से भारत को मिला वह गिफ्ट है जो महामना के पूर्व एवम महामना के बाद कभी कोई सांता क्लॉज़ किसी को नही दिया होगा इस विश्व मे ! इसी प्रकार प्रथम् बार जब अटल जी ने उदारी करण की नीति लागू करते हुए दुनिया के साथ भारत को तरक्की के लिए खडा किया वह दिन भी भारत के इतिहास का अनमोल दिन था क्योकि उदारी करण की नीति हमारे भारत देश के लिए किसी सांता क्लॉज़ के गिफ्ट से कही ज्यादा अनमोल गिफ्ट थी !
भारत के उपरोक्त दोनो महान सांता क्लॉज़ को आज उनके जन्मदिन पर देश की इस बेटी का शत-शत प्रणाम कोटि-कोटि नमन, यह बेटी आशा करती है हमारे भारतीय नक्षत्र के यह दो अखण्ड प्रदिप्त आयुष्मान भास्कर अखिल ब्रहमाण्ड मे भारत को अखण्ड काल तक प्रकाशित करते रहेंगे हम सब के प्रेरणास्रोत बनकर !!
युग पुरूष तुम्हे विनम्र प्रणाम् !
साभार :
भारद्वाज अर्चिता
25/12/2018
Comments
Post a Comment