60 मौतों का जिम्मेदार कौन : क्या वो : जिन्हें अंदाजा तक नहीं कि रेल की पटरी पर खड़ा होना जानलेवा है ? क्या वो : जिन्होंने रेल की पटरी पर खड़े होने की वजह तैयार की हो ? क्या वो: जिन्होंने लोगों को रेल की पटरी से हटाने की ज़हमत नहीं उठाई ? और क्या वो सब : जिन्हें आजादी के बाद से आज की तारीख तक इस देश में लिखकर यह बताना पड़ता है कि- : यहां पर थूकना मना है, : यहां पर मूतना मना है, जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि : एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें, ? जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि : लाल बत्ती पर गाड़ी रोक लें ? जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि : हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं, सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाएं ? जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि : शराब पीकर ड्राइविंग न करें,..........?? मेरी नजर में तो देश का हर गैरजिम्मेदार आदमी, इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार है । #अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
60 मौतों का जिम्मेदार कौन :
क्या वो : जिन्हें अंदाजा तक नहीं कि रेल की पटरी पर खड़ा होना जानलेवा है ?
क्या वो : जिन्होंने रेल की पटरी पर खड़े होने की वजह तैयार की हो ?
क्या वो: जिन्होंने लोगों को रेल की पटरी से हटाने की ज़हमत नहीं उठाई ?
और क्या वो सब : जिन्हें आजादी के बाद से आज की तारीख तक इस देश में लिखकर यह बताना पड़ता है कि-
: यहां पर थूकना मना है,
: यहां पर मूतना मना है,
जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि :
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें, ?
जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि :
लाल बत्ती पर गाड़ी रोक लें ?
जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि :
हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं,
सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाएं ?
जिन्हें लिखकर बताना पड़ता है कि :
शराब पीकर ड्राइविंग न करें,..........??
मेरी नजर में तो देश का हर गैरजिम्मेदार आदमी, इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार है ।
#अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
Comments
Post a Comment