"एक दिन मुरली श्याम बजाई, मोहे सुर नर और सकल मुनि, ओनी बदरिया छाई ..........., एक दिन मुरली श्याम बजाई !!" : ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी ! आज 24 अक्टूबर हमारी अप्पा ठुमरी साम्राज्ञी, Queen Of Thumari, ठुमरी की मल्लिका, गिरिजा देवी जी की प्रथम पुण्यतिथि है ! 8 मई 1929 को बनारस मे जन्मी, सेनिया और बनारस घराने से सम्बन्ध रखने वाली, पद्मविभूषण ( 2016 ), पद्मभूषण ( 1989 ), से सम्मानित , अपने साथ सुर एवं ठुमरी का पूरा एक दौर लेकर चलने वाली, एक काल खण्ड को जीने वाली , भारतीय शास्त्रीय गायन विधा में ठुमरी को एक नया आयाम देकर इतिहास रचने वाली कला की देवी हमारी अप्पा जी को अर्ची की तरफ से उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि सहित सादर प्रणाम !! -------------------------------------------------------------------- कलम से : भारद्वाज अर्चिता Bhardwaj@rchita 24/10/2018
"एक दिन मुरली श्याम बजाई,
मोहे सुर नर और सकल मुनि,
ओनी बदरिया छाई ...........,
एक दिन मुरली श्याम बजाई !!"
: ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी !
आज 24 अक्टूबर हमारी अप्पा ठुमरी साम्राज्ञी, Queen Of Thumari, ठुमरी की मल्लिका, गिरिजा देवी जी की प्रथम पुण्यतिथि है !
8 मई 1929 को बनारस मे जन्मी, सेनिया और बनारस घराने से सम्बन्ध रखने वाली, पद्मविभूषण ( 2016 ), पद्मभूषण ( 1989 ), से सम्मानित ,
अपने साथ सुर एवं ठुमरी का पूरा एक दौर लेकर चलने वाली, एक काल खण्ड को जीने वाली , भारतीय शास्त्रीय गायन विधा में ठुमरी को एक नया आयाम देकर इतिहास रचने वाली कला की देवी हमारी अप्पा जी को अर्ची की तरफ से उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि सहित सादर प्रणाम !!
--------------------------------------------------------------------
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Bhardwaj@rchita
24/10/2018
Comments
Post a Comment