सोशल मीडिया “Social Media” एवम् Privacy Of Newsroom ===================
सोशल मीडिया “Social Media”
एवम् Privacy Of Newsroom
==============================
समाचार जगत में Newsroom की Privacy को Maintain रखते हुए जब खबर वायरल की जाती है, प्रकाशित की जाती हैं , तो वह वाकई समाचार होती है ! लेकिन Newsroom की Privacy को जब Social कर दिया जाय तो एक सवाल उठना लाजमी है कि इससे
: क्या खबर की ताजगी बची रहती है ??
: क्या खबर की विश्वसनीयता बची रहती है ??
: क्या न्यूजरूम की की गरीमा एवम गोपनियता बची रहती है ??
मैं उसी न्यूजरूम की गोपनियता की बात कर रही हूं जिस के बारे में पढाया गया था कि :
हमारा दायां हाथ क्या लिख रहा है, उसके विषय में हमारे बाएं हाथ को तबतक खबर नही होनी चाहिए जब तक अखबार पाठक के हाथ मे न पहुंच जाए ! जब तक खबर एअर न कर दी जाए !
लेकिन पिछले 9 साल से जिस तरह Social Media का वर्चस्व हुआ है उसने हर पल न्यूज रूम की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाया है अर्ची ! क्योंकि खबर का सोशल होना ठीक है पर न्यूजरूम का सोशल हो जाना अथवां Social Media का न्यूजरूम बन जाना Media जगत की सेहत के लिए ठीक नही !
Comments
Post a Comment