सरदार भगत सिंह के महान क्रांतिकारी बनने के पीछे चाचा सरदार अजीत सिंह रहे गुरू !!
सरदार भगत सिंह के महान क्रांतिकारी बनने के पीछे
चाचा सरदार अजीत सिंह रहे गुरू
==================================
जयंती विशेष :
अपने भगता को नए - नए पहलू से जब खंगालना आरम्भ किया मैने अपनी किताब लिखने के लिए तो हर दिन एक से बढ कर एक नए - नए पहलू सामने आते गए ! इन सभी पहलू में सबसे अहम पहलू जो लगा मुझे, जिस पहलू पर जाकर भगत सिंह को खंगाला मैने वह पहलू था सरदार अजीत सिंह एवम सरदार भगत सिंह के बीच सगे चाचा भतीजा का रिश्ता ! मैने पाया क्रांति तो भगत सिंह को घुट्टी में मिली थी अपने चाचा सरदार अजीत सिंह से हां जी वही सरदार अजीत सिंह ( 1881 से 1947 ) जो बाल गंगाधर तिलक एवम लाला लाजपत राय गरम दल कांग्रेस की आंखों के नूर हुआ करते थे, जिन्होने 26 वर्ष की उम्र में ही अपने जीवन का 10 वर्ष का समय देश भक्त होने की सजा भोगने में जेल में गुजारा था, जिनके बारे में अपने पिता सरदार किशन सिंह मां विद्यावती देवी एवम चाची से 3 वर्ष का बालक भगत सिंह रोज पूछा करता था :
“चाचा कहां गया है ?
चाचा कब आएगा ?
वह फिरंगी कौन हैं जो चाचा को जेल में बंद किए हैं ?
यह खूंटी टगी बंदूक किसकी है ??
चाचा इस बंदूक से क्या करेगा ??
3 वर्ष का बालक चाचा के लिए 300 प्रकार का सवाल
और माता पिता चाची का यह जवाब :
: चाचा जेल गया है !
: जब देश आजाद होगा चाचा तब आएगा !
: फिरंगी ब्रिटेन से आए हैं हमसे हमारे देश को छीन लिए
हैं !
: खूंटी पर टगी बंदूक चाचा की है !
: चाचा बंदूक से गोरों को मार कर देश आजाद कराएगा !
इतना सुनते ही बालक भगत सिंह बोल उठा पिता जी मैं भी चाचा की तरह बनूंगा बंदूक से गोरो को मार कर अपना देश आजाद कराऊंगा !
बचपन की यही वह घटनाएं थी जो बालक भगत द्वारा खेत में बंदूक बोने जैसे बाल सुलभ सोच की गवाह बनी थी !
अब आप पाठक सोच सकते हैं :
जिसका अपना 26 साल बडा चाचा महान क्रांतिकारी सरदार अजीत सिंह घर में मौजूद था उसे भला लेनिन से क्या लेना देना था ....???
जी हां शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ न्याय करने के लिए यही सोच तो भारत के युवावों के जेहन में, आचरण में विकसित करना मेरी किताब का मकसद है !
==================================
महान क्रांतिकारी चाचा अजीत सिंह के शिष्य एवम 23 वर्ष की अल्पायु में लाखों युवावों को देश पर मर मिटने के लिए प्रेरित करने हेतु फांसी पर झूल जाने वाले, जिन्दा रहने के आखरी पल तक साहस के साथ ब्रिटिश सरकार की दमन कारी नीतियों से दो-दो हाथ मुक़ाबला करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 111वीं जयंती है ( जन्म 28 सितम्बर 1907 )
इस जयंती मेरे भगता को मेरी किताब के कुछ एक अंश से कोटि-कोटि प्रणाम !
==================================
उपरोक्त लेख मेरी किताब का अंश है !
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
28/09/2018
Comments
Post a Comment