हर कदम पर ठुकरा रहे हो ....?
हर कदम पर ठुकरा रहे हो !
किसी रोज ! अजनबी की तरह मिलूं
तो न कहना !!
अश्क आंखों में मेरी जो सजा रहे हो
किसी रोज दरिया होकर मिलूं तो न कहना !!
गुरूर इतना न करो अर्ची की
गुस्ताखिंया हो जाएं
गुस्ताखी माफ ना करूं तो न कहना !!
इक उम्मीद पर चली हूं ! हां बस इक उम्मीद पर
खंजर स्वार्थ का पीठ में न उतारो
मौत की नीद सो जाऊं तो फिर न कहना !!
अभी तो सफर तय हुआ था
अभी तो मीलों साथ चलना था
राह ! राह ! राह - ना बदलो
मैं किसी और राह भटक जाऊं तो ना कहना !!
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
09919353106
Comments
Post a Comment