8 जनवरी 2013 की हड्डीयाँ गला डालने वाली एक सर्द रात,जिसमें राजस्थान रायफल्स की रोमियो फोर्स के कोई 6-7 जवान आपस में ठिठोली कर रहे थे,तभी उनके कानों में एक कड़क आवाज,जवान होशियार रहना,दुश्मन की LOC पर एक्टिविटी संदिग्ध लग रही हैं। सिगार मुँह में दबाये एक रोबदार व्यक्तित्व सिर पे गोल हैट और उठी हुई छाती पे एक नेम प्लेट लेफ्टिनेंट अर्जुन सिंह शेखावत। यस सर, 6 स्वर एक सुर में गरजे,साला बहुत परेशान करता हैं, ना खुद चैन से रहता हैं ना रहने देता हैं, मैगजीन की बैल्ट कमर पर बाँधते हुये लांस नायक सुधाकर सिंह बोलता जा रहा था,कौन मरेगा यहाँ इतनी सर्द रात में,दूसरे ने पीठ्ठू बैग उसकी कमर पे टाँगते हुये कहा सालो जल्दी गश्त लगाकर आना कही भाभी की याद में खो जाए,सुधाकर सिंह ने हेमराज को देखकर एक शैतानी मुस्कान फेंकी और रायफ़ल उठा चल दिये, जल्दी आना, हाय इतने प्यार से तो तेरी भाभी ने भी नही कहा कभी, इधर से बर्फ का गोला फेंकते हुये एक भद्दी सी गाली और भग साले।और उधर से हँसी का स्वर दूर पुंज सेक्टर की वादियों में घुलता चला गया। रात बीतने लगी,कॉफी का मग हाथ मे लिये दूरबीन से दूर तलक देखते हुये वे बड़बड़ाये दोनों हरामखोर हैं तुम्हे इन दोनों को अलग अलग भेजना चाहिये। साले दिखावे के लिये सारा दिन लड़ते रहते हैं पर एक दूसरे पे जान छिड़कते हैं। बहुत रात बीत गई,पर वे वापस नही आये, अब चिंता होने लगी उन्हें ,यार चलो देखते हैं बहुत टाईम हुआ आये क्यो नही अभी तक?? आनन फानन में चारो ने हथियार उठाये और चल पड़े,पाक अधिकृत कश्मीर का बोर्डर था ये,वे उन्हें तलासते बहुत दूर निकल आये, और फिर उनमें से एक चींख पड़ा सुधाकर मेरे यार ..........., बर्फ पर औंधे मुँह सुधाकर की लाश पड़ी थी,वो रोने लगा,उनमें से एक बोला हेमराज को ढूंढो, हेमराज,हेमराज पुकारते वे बदहवास से भाग रहे थे,की अचानक जो दिखा वो उन्हें पत्थर बना गया, सामने हेमराज की लाश पड़ी थी,सर गायब। आँखों से निरंतर आँसू बह रहे थे पर बहुत देर तक वे मूर्ति बने रहे।सुबह हुई ,मगर सिर्फ कहने को राजपुताना बटालियन पर गहन मौत का अंधकार छाया हुआ था। यूँ तो उन दो जियालों की मौत पर सारा देश रोया होगा,पर उनका दर्द कौन समझ सकता हैं वो कुछ घंटों पूर्व ही एक दूसरे को छेड़ रहे थे वो अचानक छोड़ जाए। खैर उन दोनों के शव उनके घर भेज दिये, मगर उन शवो का कोई क्या करें जो वही छूट गये थे ,ज़िंदा लाशें,ना कोई आवाज,ना ख़ाना ना पीना,सिर्फ क्रोध और दुःख से सुलगति आँखे। 4 दिन बाद, लेफ्टिनेंट उन चारों के टेंट में आया , वे खड़े हो गये, आवाज वही थी,पर उसमें वो रॉब नही था,तुम चारो ने खाना क्यो नही खाया 4 दिनों से, उधर से कोई जवाब नही। इधर से फिर बात दोहराई गई,मगर उधर से सिर्फ आँखों की दिशा बदली आवाज कोई नही, फिर लेफ्टिनेंट का बेबस स्वर,मैं तुम्हे इसकी इजाजत नही दे सकता,तुम जो चाहते हो जानते हो उसका अंजाम क्या होगा ?? लेफ्टिनेंट साब,सुधाकर और हेमराज की कसम जब तक दुश्मनों से उनके खून का हिसाब चुकता ना कर ले हम चारो एक निवाला मुँह में नही डालेंगें। लेफ्टिनेंट कसमसा कर बोला कि बिना सरकारी आदेश इसकी इजाजत कैसे दे दु ?? तो फिर जाईये लेफ्टिनेंट साब,हमारी फिक्र छोड़िये। वो मुड़ा और पीठ करके बोला,ठीक हैं जाओ,पर ध्यान रहे मुझमे अब और लाश देखने का साहस नही,यदि तुम नही लौटे तो भवानी की सौगंध मैं खुद को गोली मार लूँगा। इतना कहकर वो रुके नही,और वो चारो अचंभित रह गये, वे तैयारी करके बाहर निकले तो बहुत से जवान बाहर खड़े थे,आँखों मे खून उतरा हुआ,चेहरा सपाट। तुम सब केवल सीमा तक बैकअप दोगे, केवल हम अंदर जायेंगे,वे चल पड़े। सर्द हवाएं सांय सांय करती बह रही थी,परन्तू वे मानो साक्षात काल बने दुश्मन की सीमा में प्रवेश कर गये। इधर लेफ्टिनेंट फ़र्श पर बुझी सिगरेट के अशख़्य टुकडो को रौंदता चहल कदमी कर रहा था कि कोई 8-9 घंटो बाद वे चारो वापस आये, खून के छींटों से मुँह और कपडे सने हुये, चारो के हाथों में बालों से पकड़े हुये कोई 14-15 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर। लीजिये सर सुधाकर और हेमराज को हमारी श्रद्धांजलि। लेफ्टिनेंट आगे बढ़ा और उन्हें सैल्यूट मारकर बाँहे फैला दी, वे चारो उन नरमुंडों को फेंक उनसे लिपट गये और फुट फुट कर रोने रहे,चट्टान की तरह दिखने वाला लेफ्टिनेंट भी उन संग रोता रहा।

8 जनवरी 2013 की हड्डीयाँ गला डालने वाली एक सर्द रात,जिसमें राजस्थान रायफल्स की रोमियो फोर्स के कोई 6-7 जवान आपस में ठिठोली कर रहे थे,तभी उनके कानों में एक कड़क आवाज,जवान होशियार रहना,दुश्मन की LOC पर एक्टिविटी संदिग्ध लग रही हैं। सिगार मुँह में दबाये एक रोबदार व्यक्तित्व सिर पे गोल हैट और उठी हुई छाती पे एक नेम प्लेट लेफ्टिनेंट अर्जुन सिंह शेखावत।
यस सर, 6 स्वर एक सुर में गरजे,साला बहुत परेशान करता हैं, ना खुद चैन से रहता हैं ना रहने देता हैं, मैगजीन की बैल्ट कमर पर बाँधते हुये लांस नायक सुधाकर सिंह बोलता जा रहा था,कौन मरेगा यहाँ इतनी सर्द रात में,दूसरे ने पीठ्ठू बैग उसकी कमर पे टाँगते हुये कहा सालो जल्दी गश्त लगाकर आना कही भाभी की याद में खो जाए,सुधाकर सिंह ने हेमराज को देखकर एक शैतानी मुस्कान फेंकी और रायफ़ल उठा चल दिये,
जल्दी आना,
हाय इतने प्यार से तो तेरी भाभी ने भी नही कहा कभी,
इधर से बर्फ का गोला फेंकते हुये एक भद्दी सी गाली और भग साले।और उधर से हँसी का स्वर दूर पुंज सेक्टर की वादियों में घुलता चला गया।

रात बीतने लगी,कॉफी का मग हाथ मे लिये दूरबीन से दूर तलक देखते हुये वे बड़बड़ाये दोनों हरामखोर हैं तुम्हे इन दोनों को अलग अलग भेजना चाहिये।
साले दिखावे के लिये सारा दिन लड़ते रहते हैं पर एक दूसरे पे जान छिड़कते हैं।
बहुत रात बीत गई,पर वे वापस नही आये, अब चिंता होने लगी उन्हें ,यार चलो देखते हैं बहुत टाईम हुआ आये क्यो नही अभी तक??
आनन फानन में चारो ने हथियार उठाये और चल पड़े,पाक अधिकृत कश्मीर का बोर्डर था ये,वे उन्हें तलासते बहुत दूर निकल आये,
और फिर उनमें से एक चींख पड़ा सुधाकर मेरे यार ...........,
बर्फ पर औंधे मुँह सुधाकर की लाश पड़ी थी,वो रोने लगा,उनमें से एक बोला हेमराज को ढूंढो,
हेमराज,हेमराज पुकारते वे बदहवास से भाग रहे थे,की अचानक जो दिखा वो उन्हें पत्थर बना गया,
सामने हेमराज की लाश पड़ी थी,सर गायब।
आँखों से निरंतर आँसू बह रहे थे पर बहुत देर तक वे मूर्ति बने रहे।सुबह हुई ,मगर सिर्फ कहने को राजपुताना बटालियन पर गहन मौत का अंधकार छाया हुआ था।
यूँ तो उन दो जियालों की मौत पर सारा देश रोया होगा,पर उनका दर्द कौन समझ सकता हैं वो कुछ घंटों पूर्व ही एक दूसरे को छेड़ रहे थे वो अचानक छोड़ जाए।
खैर उन दोनों के शव उनके घर भेज दिये, मगर उन शवो का कोई क्या करें जो वही छूट गये थे ,ज़िंदा लाशें,ना कोई आवाज,ना ख़ाना ना पीना,सिर्फ क्रोध और दुःख से सुलगति आँखे।
4 दिन बाद,
लेफ्टिनेंट उन चारों के टेंट में आया ,
वे खड़े हो गये,
आवाज वही थी,पर उसमें वो रॉब नही था,तुम चारो ने खाना क्यो नही खाया 4 दिनों से,
उधर से कोई जवाब नही।
इधर से फिर बात दोहराई गई,मगर उधर से सिर्फ आँखों की दिशा बदली आवाज कोई नही,

फिर लेफ्टिनेंट का बेबस स्वर,मैं तुम्हे इसकी इजाजत नही दे सकता,तुम जो चाहते हो जानते हो उसका अंजाम क्या होगा ??

लेफ्टिनेंट साब,सुधाकर और हेमराज की कसम जब तक दुश्मनों से उनके खून का हिसाब चुकता ना कर ले हम चारो एक निवाला मुँह में नही डालेंगें।

लेफ्टिनेंट कसमसा कर बोला कि बिना सरकारी आदेश इसकी इजाजत कैसे दे दु ??
तो फिर जाईये लेफ्टिनेंट साब,हमारी फिक्र छोड़िये।
वो मुड़ा और पीठ करके बोला,ठीक हैं जाओ,पर ध्यान रहे मुझमे अब और लाश देखने का साहस नही,यदि तुम नही लौटे तो भवानी की सौगंध मैं खुद को गोली मार लूँगा।
इतना कहकर वो रुके नही,और वो चारो अचंभित रह गये,
वे तैयारी करके बाहर निकले तो बहुत से जवान बाहर खड़े थे,आँखों मे खून उतरा हुआ,चेहरा सपाट।
तुम सब केवल सीमा तक बैकअप दोगे, केवल हम अंदर जायेंगे,वे चल पड़े।
सर्द हवाएं सांय सांय करती बह रही थी,परन्तू वे मानो साक्षात काल बने दुश्मन की सीमा में प्रवेश कर गये।

इधर लेफ्टिनेंट फ़र्श पर बुझी सिगरेट के अशख़्य टुकडो को रौंदता चहल कदमी कर रहा था कि कोई 8-9 घंटो बाद वे चारो वापस आये,
खून के छींटों से मुँह और कपडे सने हुये, चारो के हाथों में बालों से पकड़े हुये कोई 14-15 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर।

लीजिये सर सुधाकर और हेमराज को हमारी श्रद्धांजलि।

लेफ्टिनेंट आगे बढ़ा और उन्हें सैल्यूट मारकर बाँहे फैला दी,
वे चारो उन नरमुंडों को फेंक उनसे लिपट गये और फुट फुट कर रोने रहे,चट्टान की तरह दिखने वाला लेफ्टिनेंट भी उन संग रोता रहा।

Comments

Popular posts from this blog

“ सब धरती कागद करूँ , लेखनी सब बनराय । सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय ।” भावार्थ :- यदि सारी धरती को कागज़ मान लिया जाए , सारे जंगल - वनों की लकड़ी की कलम बना ली जाए तथा सातों समुद्र स्याही हो जाएँ तो भी हमारे द्वारा कभी हमारे गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते है ।हमारे जीवन मे हमारे गुरु की महिमा सदैव अनंत होती है अर्ची, गुरु का ज्ञान हमारे लिए सदैव असीम और अनमोल होता है । इस जगत मे बहुत कम ऐसे गुरू हुए है जिनको उनकी अपनी सफलता के साथ साथ ही उनके अपने शिष्य की सफलता से पहचान मिली हो ऐसे ही भाग्यशाली गुरू रहे है “रमाकान्त आचरेकर” जिन्हे पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच “ क्रिकेट गुरू ” के रूप मे जानती है और इसी रूप मे ही सदैव याद भी रखना चाहती है ! ईश्वर के साम्राज्य मे पहुँचने पर आज गुरू आचरेकर का स्वागत नाराण ने निश्चित तौर पर यही कह कर किया होगा “ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकान्त आचरेकर जी आईए आपका स्वागत है !!” दिवंगत आचरेकर जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !! ================================ Bhardwaj@rchita 03/01/2019

माँ सीता के द्वारा माँ पार्वती स्तुति अयोध्याकाण्ड जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। [दोहा] पतिदेवता सुतीय महुँ, मातु प्रथम तव रेख। महिमा अमित न सकहिं कहि, सहस सारदा सेष।।235।। सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायिनी पुरारि पिआरी।। देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे।। मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबहिं कें।। कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं।। बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी।। सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ।। सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी।। नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा।। [छंद] मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु, सहज सुंदर साँवरो। करुना निधान सुजान सीलु, सनेहु जानत रावरो।। एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय, सहित हियँ हरषीं अली। तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि, मुदित मन मंदिर चली।। [सोरठा] जानि गौरि अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि। मंजुल मंगल मूल, बाम अंग फरकन लगे।।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता) के समान हैं. गुरु विष्णु (संरक्षक) के समान हैं. गुरु प्रभु महेश्वर (विनाशक) के समान हैं. सच्चा गुरु, आँखों के समक्ष सर्वोच्च ब्रह्म है अपने उस एकमात्र सच्चे गुरु को मैं नमन करती हूँ, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं !! साभार : भारद्वाज अर्चिता