“ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख मे भर लो पानी जो शहीद हुएं हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी, मत भूलो की सीमा पर वीरों ने हैं प्राण गंवाए कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आएं !!” 20 September 2016 UriAttacks बरसी पर देश के 18 अमर शहीदों को श्रद्धांजलि ================================== हम गिनतियां गिन रहे हैं। मगर एक, दो, तीन से लेकर अट्ठारह तक हर गिनती के पीछे एक कहानी है। गिनती बनकर रह गए हर उस शहीद की जिंदगी से जुड़ी कई जिंदगियां हैं। किसी के बच्चे तो किसी के मां-बाप इंतजार कर रहे थे। किसी के साथी बाट जोह रहे थे, किसी की अर्द्धांगिनी हर दिन सलामती की दुआ मांग रही थी...यूं लौटकर आना अखर रहा होगा उन्हें। श्रद्धांजलि उन्हें शहादत की राह में हाड़-मांस से कोयले एवम राख में तब्दील होकर सदा के लिए अमर हो गए जो #UriAttacks
“ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख मे भर लो पानी
जो शहीद हुएं हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,
मत भूलो की सीमा पर वीरों ने हैं प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आएं !!”
20 September 2016 UriAttacks
बरसी पर देश के 18 अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
==================================
हम गिनतियां गिन रहे हैं। मगर एक, दो, तीन से लेकर अट्ठारह तक हर गिनती के पीछे एक कहानी है। गिनती बनकर रह गए हर उस शहीद की जिंदगी से जुड़ी कई जिंदगियां हैं। किसी के बच्चे तो किसी के मां-बाप इंतजार कर रहे थे। किसी के साथी बाट जोह रहे थे, किसी की अर्द्धांगिनी हर दिन सलामती की दुआ मांग रही थी...यूं लौटकर आना अखर रहा होगा उन्हें।
श्रद्धांजलि उन्हें शहादत की राह में हाड़-मांस से कोयले एवम राख में तब्दील होकर सदा के लिए अमर हो गए जो #UriAttacks
Comments
Post a Comment