{{ स्पाइडर मैन और एक उल्लू भारतीय }}
{{ स्पाइडर मैन और एक उल्लू भारतीय।।}}
******************************************
पिछले पाँच वर्षों से टाटा स्काई पर इंग्लिश फ़िल्म स्पाइडर मैन देख कर इतना बोर हो चुकी हूँ कि : अब यह फिल्म मेरे लिए तो “हॉलीवुड की एक शानदार फ़िल्म बोर करने वाली फिल्म का प्रतिमान बन चुकी है।”
क्या टाटा स्काई यह बताने की कृपा करेगा कि पिछले 5 वर्षों में किस सप्ताह इंग्लिश फ़िल्म स्पाइडर मैन, मिशन इम्पॉसिबल, आयरन मैन,फ़ास्ट एंडफ्यूरियस, इत्यादि नही दिखाई गई हैं ???
फ्री कैपिटलिज्म में मोनोपोली किसी फासिज्म से कम नही है अर्ची, ट्राई और नेशनल ब्रॉडकास्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी जैसी संस्थायें सिर्फ संरक्षण गृह की तरह काम कर रहीं हैं।
MRTP और संचार मंत्रालय कृपया ध्यान दें बेजा हमारे पैसे लुट रहे हैं हुजूर।
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
09919353106
Comments
Post a Comment