(( मैं 70 साल पूर्व आजाद हुई भारत माता हूं,! ))
मैं 70 साल पूर्व आजाद हुई भारत माता हूं,
मेरी औलादों की संख्या 1,354,780,518 है,
फिर मेरी नीयति में यह तिरस्कार क्यों ....????
क्या आजाद भारत की यही तस्वीर तय की गई थी ??
क्या हजार-हजार साल की गुलामी के बाद
आजादी का मूल्य समझा गया ?????
आजादी के बाद से जितने भी घाव मिले हैं मुझे
क्या उनके लिए कोई मलहम नही बना ...?????
रंग-बिरंगे झण्डों तले 70 सालों से अर्ची
जो मेरे सम्मान का बालात्कार होता आ रहा है,
क्या उसके लिए किसी सजा का प्रावधन है ??
देखो-देखो ! जरा गौर से देखो :
जगह-जगह से मेरा दामन जख्मी है,
खून टपक रहा है,
मुण्ड खण्डित है,
भाषा क्षत-विक्षत पडी है,
संसंद के चक्रव्यूह में ! मैं अभिमन्यु की तरह घिरी हूं ,
तात-भ्रात् सब के सब अज्ञात,
हाय असहाय ! हाय असहाय ! हाय असहाय !
देखो, देखो, देखो, अर्चिता
मैं 70 साल पूर्व आजाद हुई भारत माता हूं !!
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
09919353106
Comments
Post a Comment