ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए उनकी जरा याद करो कुर्बानी ; यह मत भूलो सीमा पर वीरों ने प्राण गंवाए कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आए” कारगिल विजय दिवस पर अपने उन वीर अमर शहीदों को कोटि-कोटि प्रणाम एवम विनम्र श्रद्धांजलि जिन्होने अपने वीरता /शौर्य के दम पर हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर विजयी भारतीय तिरंगा फहराया ! दुश्मन का मान मर्दन करते हुए अपने प्राणों को मातृभूमि पर न्योछावर कर दिया और सदा के लिए देश के सुनहरे इतिहास के पन्नो में अमर हो गए ! सादर : भारद्वाज अर्चिता 26/07/2018
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए उनकी जरा याद करो कुर्बानी ;
यह मत भूलो सीमा पर वीरों ने प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर ना आए”
कारगिल विजय दिवस पर अपने उन वीर अमर शहीदों को कोटि-कोटि प्रणाम एवम विनम्र श्रद्धांजलि जिन्होने अपने वीरता /शौर्य के दम पर हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर विजयी भारतीय तिरंगा फहराया !
दुश्मन का मान मर्दन करते हुए अपने प्राणों को मातृभूमि पर न्योछावर कर दिया और सदा के लिए देश के सुनहरे इतिहास के पन्नो में अमर हो गए !
सादर :
भारद्वाज अर्चिता
26/07/2018
Comments
Post a Comment