आज से ठीक 23 साल पहले भारत में दूर संचार का पहला कदम 31 जुलाई 1995
आज से ठीक 23 साल पहले आज ही के दिन यानी 31 जुलाई 1995 को जब पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली स्थित दूरसंचार भवन में तत्कालीन केंद्रीय दूर संचार मंत्री सुखराम से मोबाइल पर पहली कॉल की तो भारत में एक नए युग की शुरुवात हुई। तब से लेकर आज तक भारत दूर संचार के क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रहा है।
मोदी टेलेस्ट्रा (भारत के मोदी ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की टेलेस्ट्रा का संयुक्त उपक्रम) भारत की पहली मोबाइल ऑपरेटन कंपनी थी जिसकी सर्विस को मोबाइल नेट के नाम से जाना जाता था। ये वो दौर था जब इनकमिंग के भी पैसे लगते थे और आउटगोइंग 16 रुपए प्रति मिनट थी। उस दौर और आज के दौर की तुलना करें तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि एक दिन ऐसा होगा जब मोबाइल के रूप में हाथ में दुनिया समा जायेगी।
Comments
Post a Comment