ऐ कलम लिखो तुम आज जय उनकी,जो देश के लिए मरें ================================== 1 जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित धरमपुर नामक गांव में पिता मोहम्मद उस्मान के घर जन्में, 1965 में भारत पाक युद्ध में वीर गति प्राप्त करने वाले, महावीर चक्र,और परमवीर चक्र,से मरणोपरान्त सम्मानित होने वाले, दुश्मन { पाकिस्तान } के 9 अजेय समझे जाने वाले “ पैटन टैंको ” को नष्ट करते हुए अपने प्राणों को राष्ट्र पर न्योछावर करने वाले , मां भारती के अमर पुत्र , कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार शहीद अब्दुल हमीद की आज जयंती है ! देश रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देकर अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारत के इस अमर वीर सपूत को अर्ची का कोटि-कोटि प्रणाम् !! जय हिंद , जय जवान !!
ऐ कलम लिखो तुम आज जय उनकी,जो देश के लिए मरें
==================================
1 जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित धरमपुर नामक गांव में पिता मोहम्मद उस्मान के घर जन्में,
1965 में भारत पाक युद्ध में वीर गति प्राप्त करने वाले,
महावीर चक्र,और परमवीर चक्र,से मरणोपरान्त सम्मानित होने वाले,
दुश्मन { पाकिस्तान } के 9 अजेय समझे जाने वाले “ पैटन टैंको ” को नष्ट करते हुए अपने प्राणों को राष्ट्र पर न्योछावर करने वाले , मां भारती के अमर पुत्र ,
कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार शहीद अब्दुल हमीद की आज जयंती है !
देश रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देकर अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारत के इस अमर वीर सपूत को अर्ची का कोटि-कोटि प्रणाम् !!
जय हिंद ,
जय जवान !!
Comments
Post a Comment