I,m Shocked / मैं हैरान हूं !!
I'm Shocked / मैं हैरान हूं
===================
ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी राजेश साहनी जी के साथ घटी घटना पर आहत हूं, आखिर एक जिन्दादिल सुलझा हुआ मजबूत व्यक्ति आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाएगा अर्ची ??
Media जगत से भी राजेश साहनी जी का वास्ता रहा है, अगर मैं सही हूं तो शायद उनकी पहली नौकरी Media जगत में ही थी .??
1995 में राजेश साहनी ZeeNews में काम करते थे। कुछ समय बाद उनका चयन उनकी प्रतिभा के अनुकूल हो गया वो IPS बन गए, उनके IPS बनने और Zee News से नाता खत्म होने के बाद भी उनके निर्भिक काम सिद्दत से याद किए जाते हैं , उन्होनें अपनी ईमानदारी के साथ कभी समझौता नही किया,
23 साल बाद शायद उनकी ईमानदारी ही उनपर भारी पड गयी !!
शानदार व्यक्तित्व के धनी बे-खौफ परिन्दे अलविदा !!
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Comments
Post a Comment