सत्ता आती जाती रहेगी
"सत्ता आती जाती रहेगी..."
कल तक जो हमारे कप प्लेट उठाते थे..
हम से सवाल पूछ रहे हैं :: अखिलेश यादव का जवाब
(सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ के सवाल पर)
वाह वाह वाह क्या बात कही है आपने भू०पू०मु०मं० उत्तर प्रदेश ((कल तक जो हमारे कप प्लेट उठाते थे ))
क्या आपको पता है अखिलेश जी जिनसे कल तक आपने अपना Cup Plate उठवाया है वह देश की सर्वोच्च परीक्षा पास करके आते हैं,,,
आप जैसे नेतावों से 95 गुना अधिक विकसितम, उर्वर, तेज दिमाग रखते हैं वह,
5 साल उन्ही कप प्लेट उठाने वालों के दिमाग और काबिलियत के दम पर आप जैसे अनाडी भी मुख्यमंत्री बने रहते हैं,
अगर आई०ए०एस० रैंक के इन व्यूरोक्रेट्स का दिमागी सहयोग न मिले आप मंत्रियों को तो आप का हुक्का पानी बंद हो जाए,
यह केवल आप जैसे जाहिल मंत्रियों के कप प्लेट ही नही उठाते बल्कि 5 साल आपकी सरकार चलाने का बोझ भी उठाते है ,
अगर यह ऐसा ना करें तो आप जैसे मंत्री एक दिन के लिए भी मु०मं० की कुर्सी के काबिल नही होते हैं ,,,
यह व्यवस्था का रोना है कि : हमारे देश के ऐसे काबिल आई०ए०एस०अधिकारियों को कम दिमाग, गुण्डे-मवाली मंत्रीशाही के हाथों कठपुतली बनकर उनके कप और प्लेट उठाने पडते हैं ...............
यकीन रखिए अखिलेश जी जिस दिन जनता एवम नौकरशाही जाग गयी आप जैसे मंत्रीयों को भागे से भी राश्ता नही मिलेगा ......क्योकि एक आई०ए०एस० अधिकारी किसी बाहुबली नेता का बेटा या भाई होने के नाते आई०ए०एस० इक्जाम में पास नही करता बल्कि अपनी प्रतिभा के दम पर पास करता है अत :
आपको खंगालना आपसे सवाल पूछना उसके अधिकार के दायरे में आता है ........,
इसलिए यह कैसे हो सकता है वह आपसे एक सवाल ना पूछ सके... और आप पूरा का पूरा सरकारी बंगला उखाड़ ले जाओ.....????
साथ ही एक और बात अखिलेश जी “ जैसा कि : हम सब जानते हैं, टाइल्स-मार्बल एक बार उखाड़ लेने के बाद दूबारा किसी काम का नहीं रह जाता है, तो फिर इन घोर समाजवादी टाइल्स के नीचे आखिर क्या दबा रखा था आप ने सर ??
आपके द्वारा कहानी भले ही लाख तरह की बनाई जा रही है, पर अंदर की असल कहानी शायद कुछ ज्यादा पेचीदा लगती है यथा -
(सिर्फ़ टीवी, गमले, नल की टोंटी बचाने के लिए इतना "रिस्क" लें, अखिलेश जी आप इतने बेवकूफ तो नहीं लगते हैं) ??????
कलम से :
भारद्वाज अर्चिता
Comments
Post a Comment